लखनऊ में ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान फटा सिलेंडर, 2 लोगों की दर्दनाक मौत

0
258

लखनऊ । लखनऊ में अपनो की सांस बचाने की जदोजहद में लगे लोगो की खुद की जान चली गई है। चिनहट थाने के देवा रोड पर स्थित केटी ऑक्सीजन प्लांट पर आज दोपहर ऑक्सीजन रिफलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से 2 लोगों की मौत होगी है। हादसे में बताया जा रहा है की 2 लोगों के मरने के साथ 6 लोग घायल हो गए है। मरने वालो में एक ऑक्सीजन प्लांट का कर्मचारी एक गैस भराने वाला व्यक्ति शामिल है।घटना की सूचना पाकर आलाधिकारी मौके पर पहुँचे।

ऑक्सीजन की मारामारी के कारण ही प्लांट पर मरीजों, तीमारदारों की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। ऑक्सीजन प्लांट पर भी चौबीसों घंटे गैस रिफिलिंग को लेकर दबाव बना हुआ है। इसी बीच चिनहट के केटी ऑक्सीजन प्लांट में हादसा हो गया। ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। केटी ऑक्सीजन प्लांट लखनऊ में देवा रोड मटियारी के पास स्थित है। धमाका इतना तेज था कि प्लांट के ऊपर पड़ा शेड हवा में उड़ गया।

पुलिस कमिश्नर और डीएम मौके पर पहुंचे

केटी ऑक्सीजन प्लांट में हादसे के बाद जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य की जिलाधिकारी खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं। पुलिस कमिश्नर भी घटनास्थल पर हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। ज़िला प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना को संज्ञान में लिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रीफिलिंग के दौरान सिलेण्डर फटने की दुर्घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने दुर्घटना के कारणों की जांच किये जाने के निर्देश भी दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here