लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने शिक्षा बोर्डों की भांति मदरसा शिक्षा परिषद के अधीन संचालित मदरसों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू कराने की स्वीकृति प्रदान की.
यह भी पढ़े: प्रियंका गांधी की केंद्र सरकार से मांग, कोविड दवाइयों और उपकरणों से GST हटाएं
अब जल्द ही मदरसों में भी होगी ऑनलाइन पढ़ाई
अब जल्द ही मदरसों के कक्षा एक से आठ, कक्षा 9 से 12 तक एवं कामिल-फाजिल की कक्षाओं में ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू होंगे. जब तक मदरसों को भौतिक रूप से शुरू कराने की स्थिति नहीं बनती है, तब तक ऑनलाइन पढ़ाई की अनुमति होगी.
कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए लिया गया फैसला
इसके लिए मदरसा शिक्षण परिषद से मान्यता प्राप्त सभी मदरसों को अनुमति प्रदान कर दी गई है, जिसका लाभ हजारों छात्रों को मिलेगा. कोरोना के मामलों में लगातार आ रही कमी छात्र हित को देखते हुए येे फैसला लिया गया है.
प्रदेश में रिकवरी रेट 94.7 प्रतिशत
मंत्री नन्दी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयास और मार्गदर्शन से आज उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी कमी आई है. ट्रिपल टी के अदभुत प्रयोग से प्रदेश में रिकवरी रेट 94.7 प्रतिशत है.
डबल्यूएचओ ने की सीएम योगी की सराहना
जिसकी सराहना डबल्यूएचओ ने भी की है. कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी दर में भारी कमी को देखते हुए ही मदरसों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू कराने का निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़े: #CoronaVaccination: जून के दूसरे हफ्ते से अपोलो अस्पताल में लगेगी Sputnik-V वैक्सीन
यूपी में बढ़ा मरीजों का रिकवरी रेट
बता दें कि, कोरोना को रोज पछाड़ रहे यूपी में मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ कर 95.4% फीसदी पर पहुंच गया है. मौजूदा समय में प्रदेश में कुल 58,270 एक्टिव कोरोना मरीज हैं.
24 घंटों में 6,995 लोग ठीक हुए
प्रदेश में अब तक कुल 16,06,895 लोग कोविड को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं. 24 घंटों में कोविड संक्रमण के कुल 3,278 नए केस आए हैं, जबकि 6,995 लोग ठीक हुए हैं.
यह भी पढ़े: सर गंगा राम अस्पताल में मिला अनूठा मामला, White फंगस से कोविड के बाद मरीज की आंतों में हुए छेद