#CoronaVirus : रोजाना इतने लोग दे रहे कोरोना को मात, 7 दिन में 1 लाख 33 हजार रिकवर

0
249

नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना से खराब हो रहे हालातों के बीच राहत देने वाली खबर है। दिल्ली में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रही है। पिछले एक सप्ताह में ही 1 लाख 33 हजार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

यह भी पढ़े: कोरोना काल में सिगरेट-बीड़ी की बिक्री पर लगे रोकः बॉम्‍बे हाईकोर्ट

लोग स्वस्थ होते रहे तो जल्द ही कोरोना का ग्राफ नीचे आएगा

विशेषज्ञों का कहना है कि, आने वाले दिनों में अगर इसी प्रकार लोग स्वस्थ होते रहे तो जल्द ही कोरोना का ग्राफ नीचे आएगा। पिछले साल मार्च में कोरोना की शुरुआत के बाद ऐसा पहली बार है जब 7 दिन में ही सवा लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।

7 दिन में 1,33,361 मरीज स्वस्थ हुए

आंकड़ों पर गौर करें तो 15 अप्रैल तक स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या 7,18,176 थी, जो 22 अप्रैल को बढ़कर 8,51,537 हो गई है। लिहाजा, 7 दिन में 1,33,361 मरीज स्वस्थ हो गए। पिछले एक सप्ताह की स्थिति देखें तो 15 अप्रैल के बाद से ही हर दिन स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। 21 अप्रैल को एक ही दिन में 24,600 लोग कोरोना से ठीक हुए थे।

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: अब प्राइवेट अस्पताल और लैब में भी होगी कोरोना जांच, देखिए पूरी लिस्ट

दिल्ली में कोरोना से रिकवरी दर करीब 90 फीसदी

यही कारण है कि, संक्रमितों की संख्या के तेजी से बढ़ने के बावजूद भी दिल्ली में कोरोना से रिकवरी दर अभी भी करीब 90 फीसदी बनी हुई है। हालांकि, जिस हिसाब से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, उसके मुकाबले स्वस्थ होने वाले मरीज अभी कम हैं।

वायरस भले ही तेजी से फैल रहा, लेकिन मरीज ठीक हो रहे

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अंजलि सक्सेना का कहना है कि, मरीजों का तेजी से स्वस्थ होना राहत की बात है। इससे पता चलता है कि वायरस भले ही तेजी से फैल रहा है, लेकिन मरीज भी जल्द स्वस्थ हो रहे हैं।

यह भी पढ़े: परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के बेटे का निधन, परिवार ने ऑक्‍सीजन हटाने का लगाया आरोप

बेवजह घर से बाहर निकलना बंद करना होगा

इंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर के डॉक्टर विजय दत्ता बताते हैं कि, कुछ दिन से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है, लेकिन अभी जरूरी है कि संक्रमितों की संख्या कम हो। इसके लिए लोगों को बेवजह घर से बाहर निकलना बंद करना होगा।

कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें

साथ ही कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करना करना होगा। आने वाले समय में दैनिक मामलों की संख्या कम हुई और स्वस्थ होने वाले मरीज इसी प्रकार बढ़ते रहे तो जल्द ही दिल्ली में कोरोना का ग्राफ नीचे आएगा।

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: अब भारत सरकार की ओर से मुफ्त में मिलेगी वैक्सीन

आंकड़ों पर एक नजर

तारीख        स्वस्थ मरीज
22 अप्रैल    19,609
21 अप्रैल    19,430
19 अप्रैल     21,500
18 अप्रैल     20,159
17 अप्रैल     15,414
16 अप्रैल      12,649

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here