अब मौलाना मुफ़्ती सलमान अज़हरी को रिहाई नहीं… PASA एक्ट का करना होगा सामना

0
61

द लीडर हिंदी : मौलाना मुफ़्ती सलमान अज़हरी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. सलमान अज़हरी की रिहाई की उम्मीद में अब कम होती दिखाई दे रही है.क्योकि उन्हें साबरमती जेल से वडोदरा जेल भेजा गया है.बता दें कोर्ट से तीसरे केस में ज़मानत पर बाहर आने की उम्मीद टूटी गई है. उन्हें वडोडरा जेल में शिफ़्ट कर दिया गया है. वो तीसरे केस में भी कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद भी सलाख़ों में ही रहेंगे.

गुजरात में उन पर असामाजिक गतिविधियों की रोकथाम को बनाए गए अधिनियम प्रिंवेशन ऑफ एंटी सोशल एक्टिविटीज़ (PAASA) लगा दिया गया है. जब उन्हें मोडासा कोर्ट से ज़मानत मिली तो लोकल क्राइम ब्रांच ने ज़िला कलेक्टर का आदेश दिखाते हुए सलमान अज़हरी को PAASA के तहत गिरफ़्तार कर लिया. उन्हें वडोडरा सेंट्रल जेल ले जाया गया. PASA प्रशासन को सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए अवैध शराब बेचने वालों, खतरनाक व्यक्तियों, नशीली दवाओं के अपराधियों, अनैतिक तस्करी, अपराधियों और संपत्ति हड़पने वालों को निवारक हिरासत के तहत लेने की अनुमति देता है.

यही वजह रही कि सलमान अज़हरी की रिहाई मुमकिन नहीं हो सकी. अब इसमें कितना वक़्त लगेगा फिलहाल कहना मुश्किल है. मुफ़्ती सलमान अज़हरी से जुड़े मामले में AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने जल्द रिहाई की उम्मीद जताते हुए दुआ करने का आह्वान किया है.

बता दें मुंबई के रहने वाले मौलाना मुफ़्ती सलमान अजहरी को गुजरात में दर्ज किए भड़काऊ भाषण के मामलों में कोर्ट से जमानत मिल गई, लेकिन मौलाना मुफ्ती के खिलाफ पासा Actकी कार्रवाई किए जाने से उनकी रिहाई नहीं हो पाई. मौलाना को अब नई कार्रवाई के बाद वडोदरा जेल में रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- https://theleaderhindi.com/farmers-black-day-today-punjab-cm-will-give-rs-1-crore-and-government-job-to-shubhakarans-family/

आपको बता दें गुजरात के जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण के बाद सुर्खियों में आए मुंबई के मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी के खिलाफ गुजरात पुलिस ने पासा (PASA) की कार्रवाई की है.