वाराणसी में बोले पीएम, ये मोदी की गारंटी है, काशी संवर रही है, आगे इसे और संवारना है

0
58

द लीडर हिंदी : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर है. जिसका आज शुक्रवार 23 फरवरी को दूसरा दिन है. पीएम सुबह काशी हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने स्वतंत्रता भवन में आयोजित कार्यक्रम में काशी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के टॉपर्स को सर्टिफिकेट बांटे. बता दे इस दौरान पीएम के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता, सांसद संगीत प्रतियोगिता, सांसद ज्ञान प्रतियोगिता समेत अन्य श्रेणियों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र व मेडल दिए. बता दें आज पीएम मोदी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचे.

इस दौरान पीएम ने कहा कि जिस काशी को समय से भी प्राचीन कहा जाता है, जिसकी पहचान को युवा पीढ़ी जिम्मेदारी से सशक्त कर रही है.पीएम ने कहा ये नजारा दिल को संतोष भी देता है, गौरव की अनुभूति भी कराता है और यह विश्वास भी दिलाता है कि अमृत काल में सभी युवा देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.

वही वाराणसी में जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी कहा कि काशी सर्वविद्या की राजधानी है. आज काशी का सामर्थ्य और स्वरूप फिर से संवर रहा है. यहां रोड भी बनेंगे, ब्रिज भी बनेंगे और भवन भी बनेंगे. लेकिन मुझे तो यहां जन-जन को संवारना है, हर मन को संवारना है और एक सेवक बनकर संवारना है, साथी बनकर संवारना है. इस दौरान मोदी ने पंजाब का भी जिक्र किया. रविदास जयंती के अवसर पर उन्होंने कहा कि वाराणसी में आज मिनी पंजाब दिख रहा है.

प्रधानमंत्री इस समय वाराणसी में हैं. बता दें उन्होंने आज बीएचयू में संसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए. फिर वो संत रविदास मंदिर पहुंचे. जहां पीएम मोदी संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती समारोह में शामिल हुए. यहां जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में काशी में काफी विकास हुआ है.

अगले पांच सालों में देश इसी आत्मविश्वास से विकास को नई रफ्तार देगा. देश सफलताओं के नए प्रतिमान गढ़ेगा और ये मोदी की गारंटी है. काशी संवर रही है, आगे इसे और संवारना है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/now-maulana-mufti-salman-azhari-will-not-be-released-will-have-to-face-pasa-act/

बता दें गुरुवार रात 9.45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. वह गुजरात से दो दिवसीय दौरे पर काशी आये हैं. एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस जाते वक्त फुलवरिया फोरलेन पर कार से उतर कर पीएम ने फोरलेन का जायजा लिया और कुछ दूर टहलकर लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया