किसानों का काला दिवस आज, पंजाब सीएम शुभकरण के परिवार को देंगे 1 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी

0
56

द लीडर हिंदी : किसान आंदोलन 2.0 का आज (23 फरवरी) को 11वां दिन है. किसान लगातार अपनी मांगों के लेकर विरोध कर रहे है. इसी बीच आज देशभर के विभिन्न किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर ब्लैक डे मना रहे है. वही गुरुवार को चंडीगढ़ में मीटिंग के बाद राकेश टिकैत ने इसकी घोषणा की. किसान-मजदूर मोर्चा (KMM) दिल्ली कूच का आज शुक्रवार को अपना अगला फैसला लेंगे.

बता दें जींद की खनौरी सीमा पर किसान शुभकरण सिंह की मौत के विरोध में किसान आज काला दिवस मना रहे है. वही गुरुवार को बॉर्डरों पर दिन भर शांति रही. किसानों ने सोमवार (26 मार्च) को देशभर के राजमार्गों पर ट्रैक्टर आक्रोश रैली निकालने और 14 मार्च को दिल्ली में किसान-मजदूर महापंचायत का एलान किया है.किसान 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. और 14 मार्च को रामलीला मैदान में प्रदर्शन करेंगे.

बता दें लगातार शंभू बॉर्डर पर किसान और पुलिस के बीच बवाल जारी है. जिसके चलते किसानों में आक्रोश है. वही इसी बीच शंभू बॉर्डर पर पंजाब के रहने वाले शुभकरण सिंह की मौत पर किसान संगठनों का में आक्रोश झलक रहा है. इसी के चलते किसान आज देश भर में काला दिवस मना रहे है. इसका एलान संयुक्त किसान मोर्चा ने किया है. वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आने वाली 26 फरवरी को देश में ट्रैक्टर रैली निकालने की भी घोषणा की है.

एसकेएम नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसान की मौत पर हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए और उनके परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए. वही इस मांग को पंजाब के सीएम मान ने स्वीकृति दी है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की तरफ से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी.साथ ही सीएम मान ने दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाने की बात की.

बता दें 21 साल के शुभकरण सिंह की बुधवार को हरियाणा पुलिस और पंजाब के किसानों के बीच झड़प के दौरान मौत हो गई थी, पुलिस ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को पंजाब के संगरूर जिले के खनौरी प्वाइंट पर रोक दिया गया था. दरअसल, पंजाब के किसान केंद्र से अपनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं.

वही एसकेएम ने बैठक के बाद कहा कि किसान 26 फरवरी को देशभर के हाईवे पर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और 14 मार्च को दिल्ली में महापंचायत करेंगे. साथ ही कहा कि किसान पुलिस कार्रवाई की निंदा करने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का पुतला जलाने का ऐलान किया. बता दें किसान और सरकार के बीच मांगों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है जिसके चलते किसान अपने आंदोलन पर डटे हुए है.