अब राजधानी एक्सप्रेस से भी सस्ता होगा हवाई सफर, यूपी के इन 5 अलग-अलग जिलों के लिए भरे उड़ान

0
55

द लीडर हिंदी : भारत में अब हवाई सफर और भी सस्ता हुआ है. मुरादाबाद से लखनऊ तक हवाई यात्रा 1048 में आप कर सकेंगे.क्योकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट से जल्द ही यूपी के 5 अलग-अलग जिलों के लिए सस्ती उड़ान सेवा शुरू होने जा रही हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मार्च को मुरादाबाद हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे.

इसके बाद 11 मार्च से नियमित फ्लाइट शुरू करने की योजना है. यात्रियों के लिए अच्छी खबर है कि विमान का किराया राजधानी एक्सप्रेस से भी कम होगा. राजधानी के थ्री एसी कोच में लखनऊ तक 1065 रुपये लगते हैं.वही विमान का किराया 1048 रहने की संभावना है.मिली जानकारी के मुताबीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी योजना उड़ान को सफल बनाने के उद्देश्य से अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट से जल्द ही यूपी के 5 अलग-अलग जिलों के लिए सस्ती उड़ान सेवा शुरू होने जा रही हैं.

इसकी शुरुआत लाइव बिग एयरलाइंस कर रही है.वही लखनऊ से अब चित्रकूट, आजमगढ़ , मुरादाबाद, अलीगढ़, और श्रावस्ती के लिए उड़ाने शुरू हो जाएंगे.बता दें इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी 10 मार्च को इसको हरी झंडी दिखा सकते हैं.

1048 रुपये प्रति सीट की चर्चा
अब कम पैसों में हवाई सफर करना आसान होगा.हालांकि फ्लाई बिग ने आधिकारिक सूची जारी नहीं की है लेकिन 1048 रुपये प्रति सीट की चर्चा है. जानकारों का मानना है कि टैक्स आदि लगाकर अगर बहुत अंतर भी आया तो 1500 रुपये तक में सफर पूरा हो जाएगा. लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से विमान मुरादाबाद पहुंचेगे. मुरादाबाद से लखनऊ के लिए रोजाना सुबह 10:25 बजे फ्लाइट रहेगी। एयरलाइन की ओर से 19 सीटर का डी-हेवीलैंड डीएससी 6-400 एयरक्राफ्ट प्रयोग किया जाएगा. विमान में विंडो सीटें ही होंगी.

10 मार्च को हवाई अड्डे का लोकार्पण तय है, लेकिन फ्लाइट कब उड़ेगी यह तय नहीं है. चूंकि 19 सीटर विमान के ईंधन के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जिस कंपनी से अनुबंध किया है. उसे डीजीसीए की तरफ से अभी इजाजत नहीं है. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की मुहर लगने के बाद ही अनुबंध मान्य होगा. हालांकि कंपनी ने इसके लिए आवेदन कर रखा है. उम्मीद है कि 10 मार्च तक अनुबंध स्वीकृत हो जाएगा.

दिल्ली से हवाई अड्डे पर पहुंचाया जाएगा ईंधन
बता दें एचपीसीएल कंपनी से अनुबंध होने के बाद एटीएफ यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (विमान का ईंधन) भरे ट्रक दिल्ली से मुरादाबाद पहुंचेंगे. मुरादाबाद में विमान में एटीएफ डालने के बाद हर दिन यहां से फ्लाइट उड़ेगी.वही एटीएफ एक विशेष प्रकार का पेट्रोलियम आधारित ईंधन है. यह दिखने में रंगहीन और स्ट्रा की तरह होता है. ज्यादातर कॉमर्शियल विमानन कंपनियां ईंधन के तौर पर जेट-ए और जेट ए-1 ईंधन का इस्तेमाल करती है.एटीएफ के सस्ता होने से एयरलाइंस और यात्रियों दोनों को फायदा होता है.चूंकि एयरलाइंस का 40 से 45 फीसदी किराया व खर्च एटीएफ की खरीद पर निर्भर होता है.

आज से बांटेगा एएआई निमंत्रण पत्र
जानकारी के मुताबीक एयरपोर्ट के उद्घाटन में अतिथियों को आमंत्रित करने के लिए निमंत्रण पत्र तैयार हो गए हैं.वही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम शुक्रवार से इनका विकरण शुरू करेगी. मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को पत्र उनके निवास पर पहुंचाया जाएगा. इसके अलावा अन्य अतिथियों को व्हाट्सएप व ई-मेल के जरिये सूचना दी जाएगी.

करीब 1000 मेहमानों की सूची तैयार की गई है. जिला प्रशासन से इस मुद्दे पर वार्ता भी हो चुकी है.कई मेहमानों को फोन पर सूचना दे दी गई है.कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, सांसद, विधायक, निर्यातकों व डॉक्टरों को आमंत्रित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/indian-foreign-minister-made-a-big-claim-in-japan-said-100-percent-we-will-remain-in-power-for-15-years/