हिमाचल प्रदेश में फिर मौसम बिगड़ने की संभावना , इन भागों में चार दिन बारिश और बर्फबारी

0
53

द लीडर हिंदी : हिमाचल प्रदेश में मार्च के महीने में बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को मिल रहा है. राज्य के जनजातीय व उच्च पर्वतीय इलाकों में रुक-रुक कर बर्फ गिरने का सिलसिला जारी है. बीते 24 घंटे के दौरान लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में चार सेंटीमीटर बर्फ़बारी दर्ज की गई. राज्य के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में आज भी बर्फ गिर रही है. वहीं, राजधानी शिमला और आसपास के क्षेत्रों में घने बादल छाए हैं.वही जानकारी के मुताबीक हिमाचल प्रदेश में दो दिनों तक साफ रहने के बाद मौसम के फिर बिगड़ने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबीक 10 और 12 मार्च की रात से लगातार दो ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसके प्रभाव से राज्य के कई भागों में चार दिन बारिश-बर्फबारी के आसार हैं.

एक तरफ जहां उत्तरी भारत में मौसम करवट बदल रहा है. तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो रही है.तो वही 10 मार्च को उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर मौसम खराब रह सकता है.वही 11 से लेकर 14 मार्च तक ऊंचाई वाले कई भागों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है. वहीं, निचले व मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में अंधड़ व बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है. वहीं, आज राजधानी शिमला व अन्य भागों में मौसम साफ बना हुआ है. धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है.

उधर, राज्य में बीते दिनों हुए बर्फबारी के चलते शुक्रवार सुबह 10:00 बजे तक राज्य में चार नेशनल हाईवे व 374 सड़कें यातायात के लिए बंद थीं। इसके अलावा 405 बिजली ट्रांसफार्मर व 16 पेयजल आपूर्ति योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं. लाहौल-स्पीति में सबसे अधिक 285 सड़कें ठप हैं.

जानिए प्रमुख स्थानों का न्यूनतम तापमान
बता दें शिमला में न्यूनतम तापमान 4.6, सुंदरनगर 4.5, भुंतर 3.0, कल्पा -3.0, धर्मशाला 9.9, ऊना 5.4, नाहन 8.3, पालमपुर 4.0, सोलन 3.7, मनाली 0.6, कांगड़ा 6.5, मंडी 4.4, बिलासपुर 6.8, चंबा 6.3, डलहौजी 4.0, जुब्बड़हट्टी 6.4, कुफरी 2.1, कुकुमसेरी -8.3, नारकंडा 0.1, भरमौर 2.2, रिकांगपिओ 0.4, सेऊबाग 2.0, धौलाकुआं 8.1, बरठीं 5.4, पांवटा साहिब 11.0, सराहन 4.0 और देहरागोपीपुर में 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/now-air-travel-will-be-cheaper-than-rajdhani-express-fly-to-these-5-different-districts-of-up/