विपक्षी ‘INDIA’ गठबंधन में एक बार फिर दरार, उमर अब्दुल्ला ने कह दी ये बड़ी बात

0
34

द लीडर हिंदी : नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ सीट साझेदारी के लिए गठबंधन करने से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि पीडीपी के बजाय कांग्रेस के लिए सीट छोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह पीडीपी के साथ सीट बंटवारे के लिए समझौता नहीं करेंगे. एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उमर ने ये बातें कहीं.उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मैंने आपको पहले ही बताया था कि जो पार्टी नंबर 3 पर है उसे सीट मांगने का कोई अधिकार नहीं है.इस बयान के बाद विपक्षी ‘INDIA’ गठबंधन में एक बार फिर दरार सामने आ रही है.बता दें श्रीनगर में जेकेएनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला कुछ खफा-खफा नजर आए.उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”अगर मुझे INDIA गठबंधन में शामिल होने से पहले बताया गया होता कि हमें गठबंधन के किसी अन्य सदस्य के लिए खुद को कमजोर करना होगा, तो मैं कभी भी INDIA गठबंधन में शामिल नहीं होता.”

उमर अब्दुल्ला ने दिया लालू प्रसाद यादव के बयान का जवाब
बता दें बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के परिवारवाद वाले बयान पर उमर अब्दुल्ला ने कहा, “जब भी हम इस तरह के नारे का इस्तेमाल करते हैं तो तोड़-मरोड़ कर नुकसान इस्तेमाल करने वाले का ही होता है. मतदाता इनसे प्रभावित नहीं होते हैं, वे जानना चाहते हैं कि हमारे आज की समस्याओं का हल कैसे होगा. हम वास्तव में ऐसे बयान देकर सेल्फ-गोल करते हैं या गोलकीपर को हटाकर पीएम मोदी से कहते हैं कि अब आप गोल कर लो.

वही उमर यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्हें पहले यह कहा गया होता कि उन्हें नेकां की सीटें गंवा कर साझेदारी करनी पडे़गी तो उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल ही नहीं होती.इसके बाद उमर ने कहा कि अगर राहुल गांधी और सोनिया गांधी कहते हैं कि कांग्रेस के लिए छोड़ दें तो वह पीडीपी के बजाय कांग्रेस को सीट देना छोड़ना पसंद करेंगे उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस नंबर दो पर है, जबकि पीडीपी तीसरे नंबर पर है.

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में बीजेपी को सत्ता में लाने और लोगों के जनादेश को धोखा देने के बाद पीडीपी के पास कोई विश्वसनीयता नहीं बची है. उमर अब्दुल्ला ने फिर कहा कि कश्मीर घाटी में सभी तीन लोकसभा सीटों पर नेकां स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी और अपने बल जीत दर्ज करेगी.

मैं ऐसे नारों के पक्ष में नहीं-उमर
इस दौरान उमर अब्दुल्ला के बदले-बदले तेवर दिखाई दिये. उन्होंने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के पीएम मोदी पर परिवारवाद वाले तंज पर उमर ने कहा कि वह ऐसे व्यक्तिगत नारों के पक्ष में नहीं हैं.इनसे किसी तरह का लाभ नहीं मिलता. उमर अब्दुल्ला कहते हैं, “मैं कभी भी ऐसे नारों के पक्ष में नहीं रहा हूं और हमें उनसे कभी कोई फायदा नहीं हुआ है. जब भी हम ऐसे नारे लगाते हैं, तो इससे हमें नुकसान होता है. मतदाता इन सब से प्रभावित नहीं होते हैं, वे जानना चाहते हैं कि वर्तमान में उनके सामने जो समस्याएं हैं उनका समाधान कैसे होगा.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/indian-foreign-minister-made-a-big-claim-in-japan-said-100-percent-we-will-remain-in-power-for-15-years/