जापान में भारतीय विदेश मंत्री ने किया बड़ा दावा, कहा-‘सौ फीसदी हम 15 सालों तक सत्ता में रहेंगे

0
67

द लीडर हिंदी : जापान में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा दावा किया है.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी सरकार की प्रशंसा करते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत में 15 साल या उससे भी अधिक समय तक हमारी सरकार स्थिर रहेगी. बता दें भारत में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. चुनाव आयोग की तरफ से किसी भी वक्त चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. इस बीच एस जयशंकर के इस दांवे से ऐसी अटकले लगाई जा रही है कि कही उनको भी तो सरकार मौका देने वाली है.बता दें बीजेपी अपने कई दिग्गज केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतार सकती है.

इस लिस्ट में बार-बार भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का भी नाम सामने आ रहा है. बता दें भारतीय विदेश मंत्री जापान दौरे पर हैं. जापान में एक कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री से लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल किए गए.तो विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दावा किया कि उन्हें 100 फीसदी विश्वास है कि उनकी सरकार 15 सालों या उससे भी ज्यादा समय तक सत्ता में रहेगी. विदेश मंत्री ने यह बात टोक्यो में भारत-जापान विशेष रणनीतिक साझेदारी पर आयोजित निक्केई फोरम में कही. गौरतलब है कि भारत में आम चुनाव की तैयारी चल रही ह.इसमें लगभग 960 मिलियन मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए तैयार हैं.

जानें लोकसभा चुनाव लड़ने पर क्या बोले एस जयशंकर?
बता दें जापान दौरे के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर से सवाल किया गया है कि क्या वह इस बार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में लड़ेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए एस जयशंकर ने कहा कि आप अपना राजनीतिक निर्णय पार्टी नेतृत्व के निर्णय के आधार पर लेते हैं. इसलिए मैं पिछले साल उच्च सदन राज्यसभा के लिए फिर से चुना गया हूं. संसद में मेरी सदस्यता सुरक्षित है. इसके अलावा, यह वास्तव में ऐसा सवाल नहीं है जिसका मैं जवाब दे सकूं.

वही कार्यक्रम के दौरान एस जयशंकर ने कहा कि ‘100 फीसदी हम 15 सालों तक देश को स्थायी सरकार देंगे और हो सकता है कि यह और भी आगे तक चले. जयशंकर ने कहा कि एक दूरदर्शी और फैसले लेने वाली सरकार के पास बहुमत होना बहुत जरूरी होता है. सौभाग्य से भारत में जो अभी सरकार है, उसके पास देश को विकास की राह पर ले जाने वाला विजन और संसद में बहुमत दोनों है. इसका असर देश में आने वाले विदेशी निवेश और व्यापार जगत पर भी पड़ता है. जयशंकर ने विश्वास जताया कि 15 और उससे भी ज्यादा समय तक उनकी सरकार सत्ता में रहने वाली है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/pm-modis-big-gift-to-the-mothers-sisters-and-daughters-of-the-country-reduced-lpg-cylinder-prices-on-womens-day/