राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला : 24 में से 12 घंटे लगा रहेगा कर्फ्यू

0
250

जयपुर | देशभर में कोरोना के केसोंकी रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. कोरोना के मामलों पर ‘लगाम लगाने’ के प्रयास के तहत मामलों में वृद्धि के मद्देनजर, राजस्थान सरकार ने 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सभी शहरों में रात 6 बजे से सुबह 6 बजे के बीच रात के कर्फ्यू की घोषणा की. कोरोना से बचाव के उपायों के तहत 12 घंटे का यह कर्फ्यू शुक्रवार से लागू होगा. यह कर्फ्यू माह के अंत प्रभावी रहेगा. लागू किए गए अन्‍य उपायों में हर रोज शाम पांच बजे तक मार्केट बंद करने और सभी शैक्षणिक व कोचिंग इंस्‍टीट्यूट को बंद करना शामिल है. सार्वजनिक कार्यक्रम और खेल गतिविधियां आयोजित करने की इजाजत भी नहीं होगी.

राजस्थान में कोरोना के मामले

यह राज्य में आज 6200 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान में कोरोना के अब तक 3,81,292 केस की पुष्टि हुई है और 3,008 मरीजों की मौत हुई है. अब तक 3,33,379 मरीज ठीक हुए हैं.

यह भी पढ़े – किसान आंदोलन : 138वें दिन किसानों ने अंबेडकर जयंती को संविधान बचाओ दिवस के रूप में मनाया

बोर्ड की परीक्षा स्थगित

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज ट्वीट कर कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी है.

उन्होंने कहा कि इसी के साथ राज्य सरकार ने 8वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं को नवीं, कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं को दसवीं तथा 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को बारहवीं कक्षा में प्रमोट करने का भी फैसला किया है.

कोरोना संक्रमण की चपेट में आये लोगों में 30% ग्रामीण

गाइडलाइन्स के साथ सरकार ने बताया है कि कोविड-19 के मामलों में ताजा बढ़ोत्तरी चिन्ता का कारण है. विशेषज्ञों की राय में कोविड की दूसरी लहर पहली लहर से अधिक खतरनाक है, चूंकि दूसरी कोविड लहर में कुल संक्रमित में से लगभग 30 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में तथा 60 प्रतिशत संक्रमण 45 वर्ष से कम आयु वर्ग में पाया जा रहा है एवं आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी व्यक्ति में कोविड पाया जा रहा है.

यह भी पढ़े – दक्षिण भारत की उपेक्षा : उत्तर भारतीयों के लिए शर्म की बात है-जस्टिस मार्केंडय काटजू 

विवाह समारोहों में अधिकतम 50 लोग मौजूद रहे सकेंगे, पहले यह संख्‍या 100 थी. राज्‍य में मंगलवार को 6000 से अधिक केस दर्ज किए गए थे. राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में 1325 केस रिकॉर्ड किए गए हैं. राजस्‍थान में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में भी पिछले माह की तुलना में दो फीसदी का इजाफा हुआ है और यह आठ फीसदी तक पहुंच गई है. भारत की बात करें तो बुधवार सुबह तक देश में 24 घंटों में 1,84,372 नए कोरोनावायरस मामले सामने आए हैं. ऐसा लगातार चौथा दिन है, जब देश में डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 1,027 मरीजों की मौत हुई है.

नाइट कर्फ्यू के दौरान इन 10 सेवाओं के लिये पास की जरूरत नहीं

1 . वे फैक्ट्रियां, जिनमें निरन्तर उत्पादन हो रहा हो.
2. वे फैक्ट्रियां, जिनमें रात्रिकालीन शिफ्ट चालू हो.
3. आई.टी. कम्पनियां.
4. कैमिस्ट शॉप.
5. अनिवार्य एवं आपातकालीन सेवाओं से सम्बन्धित कार्यालय.
6. विवाह सम्बन्धी समारोह.
7. चिकित्सा सेवाओं से सम्बन्धित कार्यस्थल.
8. बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन और एयरपोर्ट से आने/जाने वाले यात्रीगण.
9. माल परिवहन करने वाले भार वाहनों के आवागमन, माल के लोडिंग एवं अनलोडिंग तथा उक्त कार्य हेतु नियोजित व्यक्ति.
10. सरकार की ओर से अनुमति प्राप्त.

यह भी पढ़े – क्यों लगाया राहुल गाँधी ने भाजपा पर पश्चिम बंगाल को बर्बाद और विभाजित कर देने का आरोप ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here