अच्छी खबर: रेमडेसिविर इंजेक्शन 25,000 डोज की खेप पहुंची उत्तर प्रदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना से राहत के लिए एक अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए स्टेट प्लेन अहमदाबाद भेजा था, जो लगभग भारी संख्या में इंजेक्शन लखनऊ लेकर आ गया है.

यह भी पढ़े: क्यों लगाया राहुल गाँधी ने भाजपा पर पश्चिम बंगाल को बर्बाद और विभाजित कर देने का आरोप ?

अब दवाई के लिए नहीं तरसना पड़ेगा

अब लोगों को शायद इस महत्त्वपूर्ण दवा के लिए नहीं तरसना पड़ेगा. रेमडेसिविर इंजेक्शन की बड़ी खेप अहमदाबाद से उत्तर प्रदेश 3 घंटे में लखनऊ पहुंच गई. यूपी सरकार ने इस दवा की 25,000 डोज की खेप लेने के लिए स्टेट प्लेन भेजा था.

रेमडेसिविर के इंजेक्शन की 25,000 डोज की खेप मंगाई गई

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. इसी बीच जीवन रक्षक मानी जाने वाली दवा रेमडेसिविर के इंजेक्शन की कमी को देखते हुए 25,000 डोज की खेप मंगाई गई है.

यह भी पढ़े: भाजपा विधायक अविनाश त्रिवेदी ने पत्र लिखकर पंचायत चुनाव स्थगित करने की अपील

24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा नए केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण विकराल रूप ले चुका है. एक दिन में 20 हजार 510 नए केस रिपोर्ट हुए, जो प्रदेश में अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 24 घंटों के दौरान यहां 85 कोविड मरीजों की मौत हो गई. राज्य में इस समय 95 हजार 980 पॉजिटिव केस हैं.

सीएम योगी और पूर्व सीएम पॉजिटिव

हालात यह हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सीएम ऑफिस के कई अधिकारियों के पॉजिटिव हो गए हैं. जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. वहीं यूपी में 12 आईएएस से ज्यादा अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके है.

यह भी पढ़े: दक्षिण भारत की उपेक्षा : उत्तर भारतीयों के लिए शर्म की बात है-जस्टिस मार्केंडय काटजू 

 

indra yadav

Related Posts

बरेली के क़ातिलाना हमले में क्यों सुनाई उम्र क़ैद की सज़ा?

द लीडर हिंदी: क़ातिलाना हमले के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा उमूमन नहीं होती. ऐसा फ़ैसला बहुत कम केसेज़ में देखने को मिलता है. यूपी के ज़िला बरेली में…

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.