द लीडर : मुसलमानों के सर्वोच्च धार्मिक ग्रंथ (कुरान) की आयतें नवरस वेब सीरीज के विज्ञापन में इस्तेमाल पर मुस्लिम समाज ने आक्रोश जाहिर किया है. मुंबई रजा एकेडमी के अध्यक्ष सईद नूरी ने बेहद सख्त लहजे में वेब सरीजी के निर्देशक को विज्ञापन से आयतें हटाने को चेताया है. नूरी ने कहा-ये एक शांत समाज को अशांत करने की सोची समझी साजिश है. जिसे किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- 6000 साल पहले अरब में चला ‘स्वच्छता मिशन’, ऐसे विकसित हुए शौचालय (Nava Rasa Quran Verses)
सईद नूरी ने कहा कि पिछले कुछ समय से ऐसी कोशिशें हो रही हैं, जिसमें पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखी की जाती है. तो कभी कुरान को लेकर अर्मादित बयानबाजी होती. वसीम रिजवी भी इन्हीं प्रयासों का एक हिस्सा हैं.
लेकिन कुरान या पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में कोई भी गुस्ताखी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने कहा-नवरस के विज्ञापन में कुरान की आयतें चस्पा किया जाना, एक आपराधिक कृत्य है.
इसे भी पढ़ें- यूपी के राज्यपाल रहे अजीज कुरैशी की अपील-जौहर यूनिवर्सिटी बचाने को लगा दो जान
भारत सरकार से हमारी मांग है कि वे ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का कदम उठाएं. ताकि समाज को अस्थिर करने के मंसूबे ढेर हो जाएं. (Nava Rasa Quran Verses )
रजा एकेडमी लंबे समय से हेट स्पीच कानून बनाए जाने की मुहिम छेड़े हुए है. इस तर्क और मकसद के साथ कि पैगंबर-ए-इस्लाम, कुरान या दूसरे धर्मों के धर्मग्रंथ और धर्मगुरुओं को लेकर जो गलतबयानी-टीका टिप्पणी होती है. उसे सख्ती से रोजा जा सके.
इसको लेकर महाराष्ट्र, राजस्थान सरकार को एकेडमी अपना प्रस्ताव भी दे चुकी है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी एक मांग पत्र दिया है. इस अपील के साथ कि वे इस मुद्दे को संसद में उठाएं.
इस सबके बीच नवरस के विज्ञापन में आयतों की घटना ने एकेडमी समेत दूसरे धार्मिक-सामाजिक संगठनों और एक्टिविस्टों को आक्रोशित कर दिया है. सईद नूरी ने कहा, पश्चिमी और पूर्वी देशों इस्लामोफोबिया फैल रहा है.
इसे भी पढ़ें- श्रीनगर की अनोखी जामिया मस्जिद में चार महीने बाद गूंजा ‘अल्लाह हू अकबर’, यह है इतिहास
वहां, कभी कुरान, इस्लाम और पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखी की घटनाएं होती हैं. लेकिन ऐसा करने वाले शायद ये भूल जाते हैं कि मुस्लिम समुदाय ऐसी हरकतें सहन नहीं करेगा. उन्होंने बताया कि हमने नवरस वेब सीरीज के निर्देशक से विज्ञापन बदलने और घटना पर माफी मांगने को कहा है. (Nava Rasa Quran Verses )