लेबनान के दौरे पर नवेद मियां, भारतीय उच्चायोग को रजा लाइब्रेरी के प्रकाशन भेंट किए

द लीडर : रामपुर नवाब घराने के नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां लेबनान के दौरे पर हैं. राजधानी बेरूत स्थित भारतीय उच्चायोग में उनका जोरदार स्वागत किया. नवेद मियां ने भारतीय राजदूत एजाज खान और हेड ऑफ चांसेरी संदीप ग्रोवर को रजा लाइब्रेरी के प्रकाशन भेंट किए.

पूर्व मंत्री नवेद मियां ने उच्चायोग में भारत और लेबनान के रिश्तों पर भी बातचीत की. राजदूत सुहेल एजाज खान ने कहा कि बड़ी संख्या में लेबनानी पर्यटक भारत जाते हैं. यहां के छात्र भी भारतीय शिक्षण संस्थानों में शिक्षा हासिल कर रहे हैं. तमाम लोग व्यापारिक गतिविधियों के लिए आते-जाते हैं.

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच अच्छे कारोबारी रिश्ते हैं. नवेद मियां ने भारतीय राजदूत को रजा लाइब्रेरी के भ्रमण के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने बताया कि 1954 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से ही भारत और लेबान के संबंध काफी मधुर रहे हैं. दोनों मुल्कों में कई साझी समानताएं हैं.

Ateeq Khan

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

Bareilly News: थार से घूमकर बेच रहे थे मार्फीन, बरेली में चार तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ की ड्रग बरामद

बरेली: इज्जतनगर थाना पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये सभी एक थार SUV में…