लेबनान के दौरे पर नवेद मियां, भारतीय उच्चायोग को रजा लाइब्रेरी के प्रकाशन भेंट किए

0
457
Naved Mian Lebnan Rampur
लेबान के बेरूत स्थिति भारतीय उच्चायोग में राजदूत एजाज खान को रजा लाइब्रेरी के प्रकाशन भेंट करते नवेद मियां. फोटो साभार नवेद मियां

द लीडर : रामपुर नवाब घराने के नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां लेबनान के दौरे पर हैं. राजधानी बेरूत स्थित भारतीय उच्चायोग में उनका जोरदार स्वागत किया. नवेद मियां ने भारतीय राजदूत एजाज खान और हेड ऑफ चांसेरी संदीप ग्रोवर को रजा लाइब्रेरी के प्रकाशन भेंट किए.

पूर्व मंत्री नवेद मियां ने उच्चायोग में भारत और लेबनान के रिश्तों पर भी बातचीत की. राजदूत सुहेल एजाज खान ने कहा कि बड़ी संख्या में लेबनानी पर्यटक भारत जाते हैं. यहां के छात्र भी भारतीय शिक्षण संस्थानों में शिक्षा हासिल कर रहे हैं. तमाम लोग व्यापारिक गतिविधियों के लिए आते-जाते हैं.

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच अच्छे कारोबारी रिश्ते हैं. नवेद मियां ने भारतीय राजदूत को रजा लाइब्रेरी के भ्रमण के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने बताया कि 1954 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से ही भारत और लेबान के संबंध काफी मधुर रहे हैं. दोनों मुल्कों में कई साझी समानताएं हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here