मस्जिद में डांस करने पर बांग्लादेशी सोशल मीडिया स्टार गिरफ्तार

0
583
bangladesh social media star yasin arrested

बांग्लादेश की पुलिस ने बांग्लादेशी सोशल मीडिया स्टार यासीन को मस्जिद में डांस वीडियो शूट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ढाका से 60 किलोमीटर दूर दाउदकांडी के 20 वर्षीय यासीन को क्लिप को ऑनलाइन पोस्ट करने के आरोप में उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

क्लिप को यासीन ने पिछले महीने शूट किया था और अपने लाइकी अकाउंट पर अपलोड कर दिया था। वीडियो में वह दाउदकंडी मॉडल मस्जिद में डांस करते हुए दिखाई दे रहा है, जो मुजीब ईयर के तहत 50 मस्जिदों के निर्माण के प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में प्रकाशक की हत्या पर आठ इस्लामिक चरमपंथियों को मौत की सजा

मस्जिद में डांस करते यासीन के वीडियों को 9 लाख 40 हजार लोग देख चुके हैं। पुलिस ने कहना है कि शिकायत के बाद से उसका अकाउंट निलंबित कर दिया गया।

शहर के पुलिस प्रमुख अमीनुल इस्लाम ने कहा, “यासीन को डिजिटल रक्षा करने वाले कानून के तहत गिरफ्तार किया गया, डांस करके ‘मस्जिद को बदनाम करने’ का आरोप है।”

आधिकारिक तौर पर सेक्युलर मुल्क बांग्लादेश में धार्मिक कट्टरपंथियों और उदार लोगों के बीच गंभीर तनाव जारी है। सरकार और अदालत के स्तर पर कई आरोपियों को जेल भेज दिया गया या फिर सजा मिल चुकी है, जबकि कई उपद्रव या हमले में जान गंवा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: #Facebook पर ‘हाहा’ इमोजी का इस्तेमाल हराम

बीते दिनाें धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर्स को, हिंदुओं समेत अन्य अल्पसंख्यक धर्मों के अनुयायियों को बांग्लादेश में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जिन पर कुरान का अपमान करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणियां पोस्ट करने का आरोप लगाया गया।

सितंबर में फेसबुक पर पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने के आरोप में एक भारतीय व्यक्ति को सात साल जेल की सजा सुनाई गई।

यह भी पढ़ें: सरकार के खिलाफ ऐसा क्या लिखा कि हिरासत में हो गई पत्रकार की मौत, पुलिस से झड़प में दर्जनों जख्मी

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here