पीलीभीत, शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी उम्मीदवारों ने पर्चा वापस लिया, भाजपा के निर्विरोध अध्यक्ष बने

0
567
UP Jila Panchayat Adhyaksh Election Pilibhit news Shahjanpur New
भाजपा नेता गुरभाग सिंह अपनी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गईं डॉ. दलजीत कौर के साथ.

द लीडर : उत्तर प्रदेश में रुहेलखंड के पीलीभीत जिले में समाजवादी पार्टी अपनी ही चाल से बाजी हार गई. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के असंतुष्ट नेता स्वामी प्रवक्तानंद को समाजवादी पार्टी (SP) ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया था. मंगलवार को प्रवक्तानंद ने अपना पर्चा वापस ले लिया और भाजपा नेता गुरभाग सिंह की पत्नी डॉ. दलजीत कौर निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गई हैं. शाहजहांपुर में भी सपा उम्मीदवार बीनू सिंह ने नाम वापस ले लिया है. इन दोनों सीटों पर भाजपा के निर्विरोध जिलाध्यक्ष बन गए हैं.

इसमें चौंकाने वाली तस्वीर पीलीभीत की है. वो इसलिए क्योंकि स्वामी प्रवक्ता भाजपा के पुराने नेता हैं. पंचायत अध्यक्ष चुनाव में उम्मीदवार न बनाए जाने को लेकर न नाराज थे. सपा ने नामांकन से एक दिन पहले उन्हें नाटकीय घटनाक्रम के बीच पार्टी की सदस्यता दिलाकर उम्मीदवार बना दिया लेकिन नाम वापसी के आखिरी दिन प्रवक्तानंद पलटी मार गए. नाम वापस लेकर फिर अपने पुराने दल भाजपा के साथ हो लिए.

इस घटनाक्रम को लेकर सपा के स्थानीय नेताओं में पार्टी के जिला नेतृत्व के प्रति नाराजगी बढ़ा दी है और ये सवाल उठ रहे हैं कि स्थानीय नेताओं के अति-उत्साह में सपा को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है.


इसे भी पढ़ें – आजम खान की गैरमौजूदगी, UP में ओवैसी का 100 सीटों पर लड़ने का ऐलान, MLA आजमी बोले-अफसोसनाक


 

समाजवादी पार्टी के स्थानी नेताओं के मुताबिक पार्टी के पास 12 सदस्य थे. कुछ निर्दलीय और दूसरे दलों के सदस्यों का भी समर्थन था. पार्टी के इस गणित के आधार पर ये संभावना जताई जा रही थी कि चुनाव में कड़ी टक्कर दे सकती है.

लेकिन ये सारा खेल तब बिगड़ गया, जब सपा के उम्मीदवार ही मैदान छोड़कर चले गए. पार्टी के एक नेता कहते हैं कि इसमें उम्मीदवार का दोष शायद कम है. क्योंकि पार्टी उन्हें ये विश्वास दिलाने में असफल रही कि वह पूरी मजबूती के साथ लड़ाएगी. शक्तिप्रदर्शन का मुजाहिरा न होने पर ही प्रवक्तानंद वापस हुए हैं. हालांकि इसके दूसरे कारण भी बताए जा रहे हैं, जो विशुद्ध राजनीतिक हैं, और इसी से सपा परास्त हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here