यूपी में कोरोना कंट्रोल, 24 घंटे में मिले महज 174 नए केस

0
322

द लीडर हिंदी, लखनऊ। यूपी में बीते 24 घंटे में 2 लाख 37 हजार 783 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इस बीच प्रदेश में 174 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 254 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

यूपी में रिकवरी दर 98.5 फीसदी

प्रदेश में दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.1% से भी कम स्तर पर आ चुकी है, जबकि रिकवरी दर 98.5% से बेहतर हो रही है।

यह भी पढ़े: यूपी के नए डीजीपी को लेकर गृह मंत्रालय की अहम बैठक आज, डीजीपी एचसी अवस्थी 30 जून को होंगे रिटायर

अब तक 5 करोड़ 75 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए

वर्तमान में कुल एक्टिव केस घटकर 2,946 रह गए हैं। 1,810 लोगों का इलाज होम आइसोलेशन में हो रहा है। प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 75 लाख से अधिक कोविड टेस्ट हो चुके हैं।

डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ बैठक में अफसरों को आदेश दिया कि, देश के अनेक राज्यों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘डेल्टा+’ से संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार इस बार का वैरिएंट पहले की अपेक्षा कहीं अधिक खतरनाक है। हमें विशेष सतर्कता बरतनी होगी।

यह भी पढ़े:  #CoronaVirus: 50 साल से कम उम्र के सबसे ज्यादा लोगों की मौत का कारण बना कोरोना

कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति हर दिन के साथ बेहतर होती जा रही है। यह अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या का कारक बन सकती है।

प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा बढ़ाई

कोरोना वायरस के गहन अध्ययन-परीक्षण के लिए प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा बढ़ाई जा रही है। विगत दिनों आईजीआईबी, नई दिल्ली में कराए गए साढ़े 05 सौ सैंपल परीक्षण के दौरान किसी में भी कोरोना वायरस के डेल्टा+ वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई। 80 फीसदी सैम्पल कोविड की दूसरी लहर के डेल्टा वैरिएंट के ही पाए गए।

यह भी पढ़े:  सुनवाई के दौरान कोर्ट से मुख्तार अंसारी की मांग, जेल में मुहैया कराया जाए टीवी

जीनोम परीक्षण प्रक्रिया को और तेज कराया जा रहा है

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, बीएचयू वाराणसी, केजीएमयू लखनऊ और सीडीआरआई, आईजीआईबी, दिल्ली के सहयोग से वायरस के जीनोम परीक्षण प्रक्रिया को और तेज कराया जा रहा है। अध्ययन की यह रिपोर्ट डेल्टा+ वैरिएंट से बचाव के लिए प्रबंधन में सहायक होगी।

टीकाकरण सर्वोत्तम सुरक्षा कवर

उन्होंने कहा कि, कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण सर्वोत्तम सुरक्षा कवर है। प्रदेश में अब तक 3 करोड़ 10 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। 44 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है।

यह भी पढ़े:  आजम खान की गैरमौजूदगी, UP में ओवैसी का 100 सीटों पर लड़ने का ऐलान, MLA आजमी बोले-अफसोसनाक

उन्होंने आदेश दिया कि, शिक्षण संस्थानों में शिक्षक संवर्ग के रिक्त पदों पर नियुक्तियों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए।

121 प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं

ऑक्सीजन जेनेरेशन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए तेजी से कार्य जारी है। कल क्रियाशील हुए हापुड़, सिद्धार्थ नगर और कुशीनगर के ऑक्सीजन प्लांट के साथ ही अब तक 121 प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं। शेष निर्माणाधीन प्लांट के स्थापना की कार्यवाही तेजी से पूरी की जाए।

यह भी पढ़े:  PM के साथ हुई बैठक के बाद गुपकार गठबंधन की बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा 

उन्होंने आदेश दिया कि, बाढ़ और अतिवृष्टि वाले क्षेत्रों पर सतत नजर रखी जाए। प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here