#CoronaVirus: 50 साल से कम उम्र के सबसे ज्यादा लोगों की मौत का कारण बना कोरोना

0
215

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की एक नई स्टडी में सामने आया है कि, कोविड -19 से 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की तुलना में 50 वर्ष से कम उम्र के ज्यादा लोगों की ज्यादा मौत हुई.

यह भी पढ़े: आजम खान की गैरमौजूदगी, UP में ओवैसी का 100 सीटों पर लड़ने का ऐलान, MLA आजमी बोले-अफसोसनाक

स्टडी एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, एम्स ट्रॉमा सेंटर के चीफ डॉ. राकेश मल्होत्रा और कई दूसरे लोगों द्वारा ये स्टडी की गई. इंडियन जर्नल ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन में प्रकाशित स्टडी में मुख्य रूप से पिछले साल 4 अप्रैल से 24 जुलाई की अवधि के बीच कोविड -19 वयस्क मरीजों की मौत से संबंधित है.

स्टडी अवधि के दौरान 654 वयस्क मरीज ICU में भर्ती हुए 

कोविड -19 मौतों पर एम्स स्टडी भारत में कोविड -19 सेंटर्स में भर्ती रोगियों में मृत्यु दर के कारणों का पता लगाने के साथ-साथ क्लीनिकल एपिडेमियोलॉजिकल फीचर्स की व्याख्या करने के लिए की गई. स्टडी अवधि के दौरान लगभग 654 वयस्क मरीज आईसीयू में भर्ती हुए थे.

यह भी पढ़े:  #Euro 2020: मुस्लिम खिलाड़ियों के सामने नहीं रखी जाएंगी हेनकेन की बोतलें

इसमें से 247 की मौत हुई और मृत्यु दर लगभग 37.7% दर्ज की गई अध्ययन को आसान बनाने के लिए वयस्क मरीजों को कई आयु समूहों में विभाजित किया गया था. जैसे 18 से 50, 51 से 65 और 65 साल से ऊपर. स्टडी से पता चलता है कि, 42.1% मौतें 18-50 आयु वर्ग में, 51-65 आयु वर्ग में 34.8% मौतें और 23.1% मौतें 65 ज्यादा उम्र के लोगों की हुई.

कोविड -19 मरीजों की आईसीयू मृत्यु दर 8.0% से 66.7% के बीच

इनमें से अधिकांश कोविड -19 मरीजों में कॉमन पहलुओं में उच्च रक्तचाप, मधुमेह और क्रोनिक किडनी डिजीज शामिल हैं. वे बुखार, खांसी और सांस की तकलीफ से भी पीड़ित थे. सभी मृत मरीजों का डेटा उनकी इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिपोर्ट, मरीजों की डेली प्रोग्रेस रिपोर्ट चार्ट, साथ ही आईसीयू के नर्सिंग नोट्स में इकट्ठा किया गया था.

यह भी पढ़े:  लखनऊ में राष्ट्रपति ने कहा – आज लोग हिंदू-मुस्लिम करते हैं, बाबा साहब कहते थे कि हम सब भारतीय

विभिन्न स्टडीज में कोविड -19 रोगियों में आईसीयू मृत्यु दर 8.0% से 66.7% के बीच पाई गई है. कई दूसरे देशों, जैसे कि अमेरिका, स्पेन और इटली ने भी इसी तरह की मृत्यु दर रिपोर्ट हुई है .

टीकाकरण ही कोरोना महामारी से बाहर निकलने का रास्ता

इस बीच, एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि टीकाकरण कोरोना वायरस महामारी से बाहर निकलने का रास्ता है. उन्होंने कोविड -19 के खिलाफ बच्चों के लिए जैब्स की उपलब्धता के लिए एक टाइमलाइन दी है.

यह भी पढ़े:  PM के साथ हुई बैठक के बाद गुपकार गठबंधन की बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा 

गुलेरिया ने कहा कि, बच्चों के लिए कोविड -19 वैक्सीन उपलब्ध कराना एक बड़ी उपलब्धि होगी और यह स्कूलों को फिर से खोलने का मार्ग प्रशस्त करेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here