#Euro 2020: मुस्लिम खिलाड़ियों के सामने नहीं रखी जाएंगी हेनकेन की बोतलें

0
261

पुर्तगाली फुटबॉलर रोनाल्डो क्रिस्टियानो के कोकाकोला की बोतलें हटाने के बाद मुस्लिम एथलीट पॉल पोग्बा ने भी ठीक उसी तरह प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हेनकेन की बोतलें हटाकर रख दीं, जिससे प्रायोजक कंपनियों में हलचल है। ऐसा होने से उनके बाजार पर असर पड़ रहा है, क्योंकि सेलेब्रिटी खिलाड़ियों इस मामूली हरकत से उनके प्रशंसक उत्पाद खरीदना बंद कर दे रहे हैं। इन घटनाओं को देखते हुए यूरो-2020 के आयोजकों ने खासतौर पर मुस्लिम खिलाड़ियों के सामने हेनहेन की बोतलें रखने से रोकने का फैसला लिया है।

हेनेकेन क्या है? यह भी जान लीजिए। यह दरअसल एक अल्कोहलिक बियर है। इस्लाम में अल्कोहल यानी शराब से बनी चीजों का सेवन करना मना है।

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लाम से संबंधित टीमों, खिलाड़ियों और प्रबंधकों को यह चुनने की आजादी रहेगी वे अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बोतलें रखना चाहते हैं या नहीं।

जब रोनाल्डो ने कोक की बोतलें हटाकर पानी की बोतल हाथ में ली थी, उसके बाद 24 घंटे भी नहीं बीते कि कोकाकोला का अरबों रुपए का कारोबार चौपट हो गया। केमिकलयुक्त कोल्ड ड्रिंक की जगह स्वच्छ पेयजल को तवज्जो देने के इस इशारे पर रोनाल्डो की पूरी दुनिया में तारीफ भी हुई।


यह भी पढ़ें: अगर ये नहीं जानते तो कोल्ड ड्रिंक पीने का कोई फायदा नहीं


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here