कोरोना का साइड इफेक्ट भी दे सकता है आपको मौत

0
231

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में कोविड-19 मरीजों में साइटोमेगालो वायरस (सीएमवी) की वजह से मल के रास्ते में ब्लीडिंग के पांच मामले सामने आए हैं.

पांच में से एक मरीज की हुई मौत

कोविड-19 इम्युनोकोम्पेटेंट रोगियों में साइटोमेगालो वायरस के कारण होने वाली रेक्टल ब्लीडिंग के पांच मामलों की भारत में ये पहली रिपोर्ट है. पांच में से एक मरीज की मौत हो गई है.

यह भी पढ़े: पीलीभीत, शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी उम्मीदवारों ने पर्चा वापस लिया, भाजपा के निर्विरोध अध्यक्ष बने

सर गंगाराम अस्पताल के डॉ अनिल अरोड़ा, चेयरमैन, इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंड पैन्क्रियाटिकोबिलरी साइंसेज के मुताबिक, पिछले 45 दिनों में कोरोना के पांच मरीजों में ये देखा गया है.

इन मरीजों को पेट में दर्द और मल में खून की शिकायत थी

ये सभी मरीज कोविड-19 के उपचार के 20 से 30 दिनों के बाद पेट में दर्द और मल में खून बहने की परेशानियों के साथ सर गंगा राम अस्पताल पहुंचे जो कि, कोविड का संकेत नहीं है.

यह भी पढ़े:  लखनऊ में अम्बेडकर सांस्कृति केंद्र के शिलान्यास को मायावती ने बताया भाजपा का चुनावी स्टंट 

गंगाराम अस्पताल के मुताबिक, 30-70 साल आयु वर्ग के पांच मरीजों के केस दिल्ली एनसीआर से थे. पांच मरीजों में से चार मल में खून बहने की परेशानियों और एक रोगी आंतों में रुकावट के कारण सर गंगा राम अस्पताल पहुंचा था. उनमें से दो को बहुत खून बह रहा था.

तीन मरीजों का एन्टी वायरल दवा से इलाज चल रहा है

एक मरीज को दाहिने तरफ कोलन की इमरजेंसी सर्जरी की तुरंत जरूरत थी. उनमें से एक मरीज ने कोविड से संबंधित अन्य समस्या के कारण दम तोड़ दिया. जबकि एक को सर्जरी की जरूरत पड़ी. वहीं, बाकी तीन मरीजों का एन्टी वायरल दवा से इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़े:  यूपी के नए डीजीपी को लेकर गृह मंत्रालय की अहम बैठक आज, डीजीपी एचसी अवस्थी 30 जून को होंगे रिटायर

डॉक्टरों के मुताबिक, कोविड संक्रमण और इसके इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं खासकर स्टेरॉयड मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्युनिटी को दबा देती हैं और उन्हें असामान्य संक्रमणों के लिए अतिसंवेदनशील बनाती है. ऐसा ही एक संक्रमण साइटोमेगालो वायरस है.

साइटोमेगालो वायरस 80 से 90 फीसदी भारतीय आबादी में बिना कोई नुकसान पहुंचाए मौजूद रहते हैं, क्योंकि हमारी प्रतिरक्षा इतनी मजबूत है कि, इसे चिकित्सकीय रूप से महत्वहीन बना सकती हैं.

यह भी पढ़े:  #CoronaVirus: 50 साल से कम उम्र के सबसे ज्यादा लोगों की मौत का कारण बना कोरोना

सीएमवी आमतौर पर उन मरीजों में देखा जाता है, जिनकी इम्युनिटी कमजोर होती है. सभी मरीज ‘लो लिम्फोसाइट काउंट’ (सामान्य रूप से 20 से 40 फीसदी के मुकाबले 6-10 फीसदी) की रिपोर्ट के साथ सर गंगा राम अस्पताल पहुंचे, जो कि सीएमवी संक्रमण के मौजूद होने का संकेत है. इससे पहले कोरोना की वजह से ब्लैक फंगस यानी म्यूकर माइकोसिस और व्हाइट फंगस कैंडिडा के केस आ चुके हैं.

यह भी पढ़े:  आजम खान की गैरमौजूदगी, UP में ओवैसी का 100 सीटों पर लड़ने का ऐलान, MLA आजमी बोले-अफसोसनाक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here