‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ सदस्यता अभियान का शुभारंभ, जानिए क्या बोले- सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह

0
311

द लीडर, लखनऊ। मिशन 2022 यानि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. तमाम पार्टियां अपने चुनावी अभियान में जोर शोर से जुटी हुई हैं. वहीं सत्ताधारी पार्टी भी चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है। बता दें कि, यूपी के विधानसभा चुनाव में इस बार सभी की नजरें टिकीं हुई है। इस बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजधानी लखनऊ में ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ सदस्यता अभियान को हरी झंडी दिखाई। भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, हम सब जानते हैं 2014 में इस देश ने अंगड़ाई ली थी। राष्ट्रीय चेतना का जन जागरण हुआ था। भारत और भारतीयता की पहले उपेक्षा होती थी। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पुनर्स्थापना का कार्य स्थापित हो रहा।


यह भी पढ़ें; MP : इंदौर में भीड़ की पिटाई के शिकार तस्लीम की बार-बार टल रही जमानत अर्जी पर सुनवाई


 

मोदी-शाह के नेतृत्व में हो रहा राम मंदिर का निर्माण- योगी

उन्होंने कहा कि, बीजेपी को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाने का श्रेय अमित शाह को जाता हैं। पांच सौ वर्षों के कलंक जिसमें हर भारतीय के अंदर टीस थी कि, अयोध्या में राम मंदिर हो अब वह मोदी जी और अमित शाह के नेतृत्व में मंदिर का निर्माण हो रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, एक-एक कार्यकर्ता की मेहनत से केंद्र और यूपी में सरकार आई। वर्ष 2022 के चुनाव से पहले संगठन के ढांचे को दुरूस्त करने के लिऐ अमित शाह जी आए हैं। अवध प्रांत हमारे लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है। अयोध्या राम जन्मभूमि इसी प्रांत में स्थिति है।

अयोध्या के दीपोत्सव का प्रोग्राम पूरा विश्व देखेगा

उन्होंने कहा कि, मेरा परिवार भाजपा परिवार के लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए सभी पदाधिकारियों का आगमन यहां हुआ है। अयोध्या के दीपोत्सव का प्रोग्राम इतना भव्य होगा जिसको पूरा विश्व देखेगा। उन्होंने काह कि, हर परिवार को भाजपा परिवार से जोड़ने का आज शुभारंभ करेंगे।


यह भी पढ़ें;  जानिए कैसे क्रूज ड्रग्स मामले की लड़ाई समीर वानखेड़े के जाति धर्म पर आई ?


 

बीजेपी सरकार आने के बाद प्रदेश का हुआ विकास- शाह

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि, मुगलों के शासन से यह एहसास नहीं हुआ कि यह बाबा विश्वनाथ, श्री कृष्ण श्री राम और बुद्ध की भूमि है। बीजेपी सरकार आने के बाद यह एहसास हुआ है। परिवार का विकास नहीं प्रदेश का विकास किया जा रहा। मैं एक हिसाब अखिलेश जी से मांगना चाह रहा हूं कि, आप विदेश कितनी बार गए। उन्होंने कहा कि, 2014 में परिवर्तन की शुरूआत हुई। परिवर्तन यूपी में 2017 से शुरु हुई। 2022 का श्री गणेश आज से यूपी में शुरु करेंगे। बाकि सारी पार्टियों के लिऐ चुनाव सत्ता हथियाने का है हमारे लिए चुनाव जनता को जोड़ने का होता है। अमित शाह ने कहा कि, घोषणा पत्र का वादा नब्बे प्रतिशत पूरा क़िया है। योगी जी आप दो महीनों में बाकी पूरा कर दिजिए शत प्रतिशत घोषणा पत्र पर काम पूरा हो।

आज हर गरीब के घर में गैस, शौचालय पहुंचा

उन्होंने कहा कि, आज हर गरीब के घर में 11 करोड़ गैस, शौचालय पहुंचाने का कार्य किया गया। हर घर से नल से जल पहुंचाने की योजना चल रही है। उन्होंने कहा कि, अखिलेश एंड कंपनी हमें ताने देती थी कि, मंदिर वहीं बनाएंगे तारिख नहीं बताएंगे, तो अखिलेश जी हमने नींव डाल दी गगन चुंबी मंदिर बन रहा है। आपके पास से राम मंदिर निर्माण के लिए पांच हजार रूपए भी नहीं निकल रहे हैं।


यह भी पढ़ें;  ‘त्रिपुरा में मुसलमानों पर क्रूरता, हिंसा और नफरत फैलाने वाले हिंदू नहीं-ढोंगी हैं’-राहुल गांधी


 

बीजेपी ने यूपी को नई पहचान दी- शाह

अमित शाह ने कहा कि, यूपी की जनता इस बार भी 300 से ज्यादा पार्टियों का संकल्प ले. उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने यूपी को नई पहचान दी है. अमित शाह ने कहा कि, बीजेपी ने उत्तर प्रदेश को अपनी पहचान वापस दिलाने का काम किया है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश को देश का सबसे प्रमुख राज्य बनाने की दिशा में काम किया है. पार्टी ने सिद्ध किया है कि, सरकारें परिवार के लिए नहीं, बल्कि सूबे के गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए होती है. योगी सरकार गरीबों, पिछ़डों और कमजोरों के लिए समर्पित है.

अमित शाह ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

वहीं इस दौरान अमित शाह ने जमकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, अखिलेश जी ये हिसाब उत्तर प्रदेश की जनता को दीजिए कि पिछले 5 साल में आप विदेश कितने दिन रहे? बीते दिनों कोरोना आया, यूपी में बाढ़ आई, आप कहां थे? उन्होंने कहा कि, अखिलेश ने शासन खुद के लिए, परिवार के लिए और अपनी जाति के लिए किया है. इसके अलावा किसी के लिए शासन नहीं किया. उन्होंने कहा कि, बाकी सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनाव सत्ता हथियाने का जरिया है, बीजेपी के कार्यकर्ता के लिए चुनाव पार्टी की विचारधारा को घर-घर पहुंचाने का चुनाव है. जनता की समस्या को जानने का चुनाव है. सरकार के किए हुए कार्यों को लोगों तक पहुंचाने का चुनाव है.


यह भी पढ़ें;  पाकिस्तान की ‘जीत’ और भारत की ‘हार’ पर खुशियां मनाना पड़ा भारी : देशद्रोह का मुकदमा दर्ज


 

पलायन कराने वालों का खुद पलायन हो गया- अमित शाह

उन्होंने कहा कि, यूपी में कई सालों तक सपा-बसपा का खेल चलता रहा, उसने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया था. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति देखकर खून खौलता था. आज उत्तर प्रदेश में कोई पलायन नहीं होता, पलायन कराने वालों का खुद पलायन हो गया है. अमित शाह ने कहा कि, एक बहुत बड़ा परिवर्तन उत्तर प्रदेश में और देश में मोदी जी और योगी सरकार ने करने का कार्य किया है. आपने दोबारा दो तिहाई बहुमत दिया, मोदी जी ने राम जन्मभूमि का शिलान्यास कर दिया और देखते-देखते आज आसमान को छूने वाला भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है. उन्होंने कहा कि, अखिलेश जी को मैं याद दिलाता हूं कि आपकी पार्टी की सरकार में निर्दोष रामभक्तों को गोलियों से भून दिया गया था. आज उसी जगह पर रामलला शान के साथ गगनचुंभी मंदिर में विराजमान होने वाले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here