पाकिस्तान की ‘जीत’ और भारत की ‘हार’ पर खुशियां मनाना पड़ा भारी : देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

0
327

द लीडर। भारत में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि, भारत पाकिस्तान मैच कप के दौरान पाकिस्तानी टीम की जीत का जश्न मनाना यूपी वालों को खासी भारी पड़ेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि, टी-20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान 24 अक्तूबर को हुए मैच में पाकिस्तान की जीत और भारत की हार पर खुशियां मनाने और पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने के आरोप में यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पांच जिलों से सात लोगों को गिरफ्तार किया है और चार को हिरासत में लिया है।

पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने पर कार्रवाई

दुबई में 24 अक्टूबर, 2021 को भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था। टी-20 विश्व कप के इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस T-20 World Cup में भारत के पाकिस्तान से हारने के बाद सूबे के चार जिलों में कथित तौर पर देश विरोधी नारेबाजी हुई थी। जिसे योगी सरकार ने खासी गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालाय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 24 अक्टूबर को भारत-पाक मैच में पाकिस्तान की जीत के जश्न में पड़ोसी मुल्क समर्पित नारेबाजी के मामले में यूपी पुलिस ने कार्रवाई की है।


यह भी पढ़ें: शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी जमानत


 

आगरा में तीन कश्मीरी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आगरा में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने के आरोपी तीन कश्मीरी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस में कश्मीर के तीन छात्रों ने कथित तौर पर पाक की जीत पर खुशी जाहिर की थी। आरोप है कि, छात्रों ने व्हाटसएप पर स्टेट्स लगाकर पाकिस्तान की जीत का समर्थन करते हुए देश विरोधी नारेबाजी भी की। जिसके बाद कालेज प्रबंधन ने इन्हें निलंबित भी कर दिया था।

बरेली, बदायूं और सीतापुर में भी दर्ज हुए थे मुकदमे

इस दिन आगरा में दूसरा मामला जगदीशपुर थाने में दर्ज किया गया। आरोप है कि, भारत की हार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की गई और देश विरोधी नारे लगाए गए। आगरा ही नहीं बरेली, बदायूं और सीतापुर में भी पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के आरोप में सात मुकदमे दर्ज हुए थे। बदायूं में गिरफ्तार किए गए युवक ने 24 अक्तूबर को अपने फेसबुक पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट कर और पाकिस्तान के झंडे की फोटो लगाकर जश्न मनाया था। वहीं बरेली के दो लोगों पर आरोप है कि, उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस डाला और शिकायतकर्ता के साथ गाली गलोज़ की। सीतापुर में भी पाकिस्तान के समर्थन में व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाने पर एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।


यह भी पढ़ें:  अभी नहीं टला खतरा : 53 देशों में फिर बढ़ रहे कोरोना केस, रूस में कहर बनकर टूट रही महामारी


 

शिक्षिका को धोना पड़ा था नौकरी से हाथ गिरफ्तारी भी हुई

सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं राजस्थान के उदयपुर में रविवार को पाक की जीत पर खुशी जताते हुए व्हाट्सऐप संदेश पोस्ट करने वाली एक अध्यापिका को स्कूल से उसके निष्कासन के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। नीरजा मोदी स्कूल की टीचर नफीसा अटारी ने पाक खिलाड़ियों की तस्वीर के साथ जीत गए हम जीत गए कहते हुए स्टेटस अपडेट किया था।

जम्मू-कश्मीर के सांबा में भी दो और लोगों को मैच के बाद पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया। पुलिस ने इससे पहले श्रीनगर के करण नगर के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और एसकेआईएमएस के छात्रावास में रह रहे कुछ मेडिकल छात्रों के खिलाफ सख्त गैर कानूनी (निषेध) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। यह एक्शन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद किया, जिसमें स्टूडेंट और अन्य पाक की जीत का जश्न मनाने के साथ आपत्तिजनक नारेबाजी करते दिखे थे।


यह भी पढ़ें:  त्रिपुरा के मुसलमानों की जुबानी-21 घटनाओं की पुष्टि, मस्जिद-घरों पर हमले-भगवा झंडे लगाए, दुकानें जलाईं


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here