सांसद आजम की खान की हालत स्थिर, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शेयर किया अस्पताल का हेल्थ बुलेटिन

द लीडर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान लखनऊ के मेदातां अस्पताल में भर्ती हैं. शाम को अस्पताल प्रबंधन ने उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. जिसमें कहा है कि आजम खान की हालत स्थिर है. और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी ठीक हैं. दरअसल, मंगलवार को आजम खान को लेकर अफवाहें सामने आईं. इसके बाद सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अस्पताल के हेल्थ बुलेटिन को शेयर किया है.

आजम खान को पिछले दिनों ही मेदातां अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे सीतापुर की जेल में बंद थे, जहां कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेदातां में भर्ती कराया गया था. कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने भी आजम खान के परिवार से बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि उनकी तबीयत ठीक है.

समाजवादी पार्टी ने मेदांता अस्पताल के निदेशक राकेश कपूर की न्यूज-18 से बातचीत के आधार पर कहा है कि निमोनिया के चलते आजम खान का ऑक्सीजन लेवल कम हुआ था. उनका कोविड वार्ड के आइसीयू में इलाज चल रहा है. चिकित्सा विशेषज्ञों की निगरानी में उपचार हो रहा है. अगले 72 घंटे काफी अहम हैं.

वहीं, आजम खान को लेकर हजारों की संख्या में लोग दुआएं मांग रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी दुआओं की इल्तिजा की जा रही है.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली के क़ातिलाना हमले में क्यों सुनाई उम्र क़ैद की सज़ा?

द लीडर हिंदी: क़ातिलाना हमले के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा उमूमन नहीं होती. ऐसा फ़ैसला बहुत कम केसेज़ में देखने को मिलता है. यूपी के ज़िला बरेली में…

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.