मुश्किल में यामी गौतम, ईडी ने भेजा समन, जानें पूरा मामला ?

द लीडर हिंदी, मुंबई। शादी रचाकर मुंबई लौटी बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. यामी गौतम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है.

यह भी पढ़ें: #BuxwahaForest: फिलहाल नहीं चलेगी 2.15 लाख पेड़ों पर आरी, केंद्र को चार हफ्ते में जवाब देने का आदेश

एक्ट्रेस को ये समन फेमा के तहत कथित अनियमितताओं के संबंध में बयान दर्ज कराने के लिए भेजा गया है. ईडी ने कहा है कि, अभिनेत्री अगले हफ्ते उनके सामने पेश होकर बयान दर्ज कराएं.

कुछ ट्रांसजेक्शन जांच के दायरे में आई

सूत्रों का कहना है कि, कुछ ट्रांसजेक्शन जांच के दायरे में आई हैं और प्राथमिक जांच के बाद पता चला कि, बैंक खाते यामी गौतम से जुड़े हुए हैं, जिसके बाद समन जारी किया गया.

बता दें कि पिछले महीने चार जून को इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के डायरेक्टर आदित्य धर के साथ शादी रचा ली. आदित्य धर ने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को डायरेक्ट किया था और इसी फिल्म में यामी भी नज़र आईं थीं.

यह भी पढ़ें:  मुंबई में एक और फर्जी कोविड टीकाकरण का मामला आया सामने, 5 गिरफ्तार

इन दोनों सितारों ने परिवार की मौजूदगी में हिमाचल में शादी रचाई. बेहद सादे समारोह में ये फंक्शन हुआ. शादी के बाद कुछ ही दिनों पहले दोनों मुंबई लौटे हैं और काम शुरु किया है.

https://www.instagram.com/p/CPsp4oGFnE5/?utm_source=ig_embed&ig_rid=6aff0ce0-ed1f-461d-a9d8-096876853332

इन फिल्मों में दिखेंगी यामी गौतम

यामी के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो ये अभिनेत्री अपनी अगली फिल्म ‘ए थर्सडे’ की शूटिंग बहुत जल्द दोबारा शुरू करने वाली है. इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  छोटे दलों के सहारे लड़ना अखिलेश की पार्टी की महालाचारी: मायावती ने कसा तंज

‘ए थर्सडे’ की शूटिंग पूरी होने के बाद यामी गौतम फिल्म ‘पिंक’ के डायरेक्टर अनिरुद्ध रॉय चौधरी की अगली फिल्म शूटिंग की तैयारी करेंगी. उनके पास रोनी स्क्रूवाला और आदित्य धर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म भी है. इसमें वह प्रतीक गांधी के साथ नजर आएंगी. हालांकि इस साल के अंत तक इसकी शूटिंग शुरू होगी.

इसके अलावा यामी गौतम फिल्म दसवीं में अभिषेक बच्चन के साथ दिखेंगी. फिल्म भूत पुलिस में भी वो सैफ अली खान के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएंगी.

यह भी पढ़ें:  देश में लगातार चौथे दिन 50 हजार से कम नए केस, 4 लाख के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…