देश में लगातार चौथे दिन 50 हजार से कम नए केस, 4 लाख के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा

0
361

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस की रफ्तार अब धीमी पड़ रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46 हजार 617 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 853 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा चार लाख के पार पहुंच गया है.

लगातार चौथे दिन कोरोना मामले 50 हजार से कम मामले

भारत में लगातार चौथे दिन कोरोना मामले 50 हजार से कम दर्ज हुए हैं और मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है. कल 59 हजार 384 लोग ठीक हुए हैं.

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में फिर बढ़ी सियासी हलचल…क्या तीरथ सिंह रावत की कुर्सी खतरे में

देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति

कुल कोरोना केस- तीन करोड़ 4 लाख 58 हजार 251
कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 95 लाख 48 हजार 302
कुल एक्टिव केस- 5 लाख 9 हजार 637
कुल मौत- 4 लाख 312
कुल टीकाकरण- 34 करोड़ 76 हजार 232

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 रोधी टीके की 1.24 करोड़ से ज्यादा खुराकें उपलब्ध हैं और अगले तीन दिनों में उन्हें 94,66,420 और खुराकों की आपूर्ति की जाएगी.

यह भी पढ़े:  सावधान ! एल्फा के मुकाबले 60 फीसदी ज्यादा संक्रामक है डेल्टा वेरिएंट

मंत्रालय ने कहा कि, भारत सरकार (मुफ्त तरीके से) और राज्यों की सीधी खरीद की श्रेणी से अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 32.92 करोड़ खुराकों की आपूर्ति की गई है. इनमें बर्बाद हुई 31,67,50,891 खुराकें भी शामिल हैं.

देश में टीकाकरण की स्थिति क्या है?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, 18-44 उम्र समूह में 9.61 करोड़ खुराकें दी गयी हैं. शाम सात बजे तक अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक देश में बृहस्पतिवार को 38.17 लाख (38,17,661) खुराकें दी गयी.

यह भी पढ़े:  मुलायम सिंह के बाद अखिलेश यादव ही ऐसे नेता हैं, जिन पर हर समाजवादी फिदा-जानते हैं क्यों

मंत्रालय ने बताया कि, बृहस्पतिवार को 18-44 उम्र समूह में 21,80,915 लोगों को पहली खुराक जबकि 84,107 को दूसरी खुराक दी गयी. देश में 18-44 उम्र समूह में कुल मिलाकर 9,38,32,139 लोग पहली खुराक ले चुके हैं और 22.6 लाख (22,68,517) लोगों को दूसरी खुराक दी गयी.

इन राज्यों में इतने लोगों को दी गई पहली खुराक

मंत्रालय ने कहा कि, आठ राज्यों- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र ने 18-44 आयु वर्ग के 50 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी है.

यह भी पढ़े:  #VeerAbdulHamid: ‘असल उताड़’ गांव को ‘पाकिस्तानी पैटन टैंकों’ की कब्रगाह बनाने वाले वीर का आज जन्मदिन है

वहीं आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने इसी आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here