छोटे दलों के सहारे लड़ना अखिलेश की पार्टी की महालाचारी: मायावती ने कसा तंज

0
256

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | साल 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दलों में आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी जंग का दौर तेज हो चला है.

मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने छोटे दलों के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने का फैसला किया तो बसपा सुप्रीमो मायावती ने निशाना साधा.

यह भी पढ़े – पंजाब में बिजली पर बवाल, सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर पर साधा निशाना

मायावती ने कहा कि ज्यादातर बड़ी पार्टियों ने सपा से किनारा कर लिया है इसलिए अब वह छोटी पार्टियों के गठबंधन के सहारे ही लड़ेगी. ऐसा करना सपा की महालाचारी है.

बसपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में कहा, “समाजवादी पार्टी की घोर स्वार्थी, संकीर्ण व ख़ासकर दलित विरोधी सोच एवं कार्यशैली आदि के कड़वे अनुभवों तथा इसकी भुक्तभोगी होने के कारण देश की अधिकतर बड़ी व प्रमुख पार्टियां चुनाव में इनसे किनारा करना ही ज़्यादा बेहतर समझती हैं, जो सर्वविदित है.”

यह भी पढ़े – देश में लगातार चौथे दिन 50 हजार से कम नए केस, 4 लाख के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा

यह भी पढ़े – अयोध्या डीएम ने हाईकोर्ट में रखा जवाब,जमीनों पर कब्जे के लिए नहीं बनाया जा रहा दबाव

उन्होंने कहा कि आगामी यूपी विधानसभा आम चुनाव अब यह पार्टी किसी भी बड़ी पार्टी के साथ नहीं बल्कि छोटी पार्टियों के गठबंधन के सहारे ही लड़ेगी. ऐसा कहना व करना सपा की महालाचारी नहीं है तो और क्या है?

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि यूपी की जनता बदलाव चाहती है. अखिलेश ने यूपी चुनाव के लिए मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ गठबंधन से इनकार किया और कहा कि हम छोटी पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगे.

बीएसपी और कांग्रेस का जिक्र किए बिना अखिलेश ने कहा, ‘बड़ी पार्टियों के साथ मेरा अनुभव अच्‍छा नहीं रहा है, हम उनके साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे.’

यह भी पढ़े – सावधान ! एल्फा के मुकाबले 60 फीसदी ज्यादा संक्रामक है डेल्टा वेरिएंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here