जम्मू-कश्मीर: लश्कर के पांच आतंकियों का गेम ओवर, जवान शहीद

0
233

द लीडर हिंदी, श्रीनगर। पुलवामा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है. पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है. जबकि मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में खास तरीके से मनाया गया डॉक्टर्स डे,किशोरियों और गर्भवती महिलाओं को बांटी गयी आयरन टेबलेट्स

बता दें कि, सुरक्षाबलों को खबर मिली थी की जैश-ए-मोहम्मद के एक कमांडर समेत कई आतंकी छिपे हुए हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की. खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग कर दी.

सुरक्षाबलों ने की जवाबी फायरिंग, 5 आतंकी ढेर

इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की. इस फायरिंग में मारे गए आतंकियों की पहचान लश्कर के आतंकियों के तौर पर हई है. अभी इस बात को लेकर जानकारी नहीं है कि, मारे गए आतंकियों में कोई विदेशी आतंकी भी है.

यह भी पढ़ें:  उज्बेकिस्तान के दूतावास में पूर्व मंत्री नवेद मियां का सम्मान, रजा लाइब्रेरी आएगा रक्षा मंत्रालय का दल

आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी

फिलहाल, अभी भी कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. इन्हीं आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है.

मुठभेड़ में एक जवान शहीद

वहीं दुखद खबर यह है कि, इस मुठभेड़ एक सेना का एक जवान शहीद हो गया है. वहीं दूसरा जवान घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है. शहीद जवान हवलदार का नाम हवलदार काशी राव है. शहीद हवलदार काशी राव अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं.

यह भी पढ़ें:  #VeerAbdulHamid: ‘असल उताड़’ गांव को ‘पाकिस्तानी पैटन टैंकों’ की कब्रगाह बनाने वाले वीर का आज जन्मदिन है

वहीं, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

बुधवार को भी तीन आतंकी हुए थे ढेर

बता दें कि बुधवार को भी कुलगाम में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये थे. तीनों लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी थे.

आतंकी गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी

खुफिया विभाग ने आतंकी गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी किया है. बताया गया है कि कश्मीर के कुछ इलाकों में इधर कुछ दिनों से आतंकी गतिविधियां तेज हो गयी हैं. सीमा पार से आतंकी घुसपैठ कर रहे हैं और कोई बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं.

यह भी पढ़ें:  #BreakingNews: कोविड से दुनिया में सबसे कम प्रभावित हुआ भारत: केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here