डोमिनिका कोर्ट में मेहुल चोकसी पर सुनवाई टली, अब कल होगा फैसला

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक स्कैम मामले में आरोपी भगोड़े मेहुल चोकसी के मामले में डोमिनिका की कोर्ट ने फैसला कल तक के लिए टाल दिया है.

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र के अहमदनगर में कोरोना की गिरफ्त में कैसे आए 9,900 बच्चे? जानें वजह

कल फैसला सुनाएगी डोमिनिका कोर्ट

बीते दिनों एंटीगुआ से फरार होकर डोमिनिका पहुंचे मेहुल चोकसी को लेकर वहां की स्थानीय अदालत अपना फैसला  कल सुनाएगी. कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई की गई.

जूम ऐप के जरिए सुनवाई में शामिल हुआ मेहुल

जूम ऐप के जरिए मेहुल भी सुनवाई में शामिल हुआ. इस सुनवाई में ईडी और सीबीआई की टीम भी मौजूद रही. सुनवाई के दौरान डोमिनिका सरकार ने कोर्ट में कहा कि मेहुल चोकसी की याचिका सुनवाई के योग्य नहीं है.

यह भी पढ़े: उत्तराखंड बोर्ड ने भी रद्द की 12 वीं की परीक्षा, सब पास होंगे

चोकसी को भारत को सौंपा जाए- डोमिनिका सरकार

डोमिनिका सरकार ने कहा कि, चोकसी को भारत को सौंपा जाए. कोर्ट में बहस खत्म हो गई है. जज ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं. अब इस मामले पर कल फैसला आने की उम्मीद है.

विपक्षी पार्टियों से बातचीत कर रहे मेहुल के भाई

सुनवाई से पहले मेहुल के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि, मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि मेहुल के भाई डोमिनिका में विपक्षी पार्टियों से बातचीत कर रहे हैं. यह अफवाह है. मेहुल के भाई डोमिनिका में यह देखने आए हैं कि क्या मेहुल चोकसी के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है या नहीं.

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में कुछ कम हुआ कोरोना का आतंक, 38 मौतें, ब्लैक फंगस से 27 मर चुके

सुनवाई से पहले क्या बोलीं मेहुल की पत्नी?

भगोड़े मेहुल चोकसी के मामले में डोमिनिका कोर्ट में सुनवाई शुरू होने से पहले मेहुल की पत्नी प्रीति चोकसी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि, मेरे पति को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं हैं.

यह भी पढ़े: अच्छी खबर : MP आजम खान सामान्य वार्ड में शिफ्ट, मेदांता से घर पहुंचे जफरयाब जिलानी

मुझे कैरेबियाई देशों के कानून में पूरा विश्वास- प्रीति

वह एंटीगुआ के नागरिक हैं और उन्हें बारबुडा के संविधान के तहत सभी अधिकार और सुरक्षा का लाभ लेने का हक है.प्रीति ने कहा कि मुझे कैरेबियाई देशों के कानून में पूरा विश्वास है. हम मेहुल के सुरक्षित और जल्द से जल्द एंटीगुआ वापसी का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: नैनीताल के पास बन गई है एक भूमिगत झील, यही है भूस्खलन की वजह आईआईटी रुड़की का खुलासा

मेहुल की पत्नी ने कहा कि, वो महिला मेरे पति को जानती थी, जब वह एंटीगुआ आती थी तो वह मेरे पति से मिलने जाती थी.जो लोग उनसे मिले हैं. उससे मुझे जो समझ आया है वो ये है कि , मीडिया चैनलों पर दिखाई गई महिला वह महिला नहीं है जिसे वे बारबरा के नाम से जानते थे.

मेहुल को दी गई शारीरिक प्रताड़ना से परिवार चिंतित

प्रीति ने कहा कि, मेहुल को दी गई शारीरिक प्रताड़ना से परिवार चिंतित है. अगर कोई वास्तव में मेहुल को जिंदा वापस लाना चाहता है तो फिर उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित क्यों किया गया?

यह भी पढ़े: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर तंज,4 वर्षो में डबल इंजन नहीं हुआ टस से मस

मेहुल को भारत लाने के लिए डोमेनिका गई सीबीआई

पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में शामिल भारत के भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत लाने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम डोमेनिका पहुंच गई है. सीबीआई की इस टीम में कुल 6 अधिकारियों को शामिल किया गया है, जिसका नेतृत्व शारदा राउत कर रही हैं.

यह भी पढ़े: जस्टिस अरुण मिश्रा को NHRC का चेयरमैन बनाए जाने पर क्यों नाराज हैं एक्टिविस्ट और विपक्ष

डोमेनिका कोर्ट चोकसी के निर्वासन का आदेश देगी तो उसे भारत लाया जाएगा

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि, अगर डोमेनिका की अदालत मेहुल चोकसी के निर्वासन का आदेश देती है, तो उसे भारतीय अधिकारियों की टीम एक निजी जेट द्वारा नई दिल्ली लाएगी. और फिर लैंडिंग के बाद उसे शारदा राउत द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा.

भारतीय अधिकारियों ने डोमिनिका अधिकारियों के साथ कई बैठकें

खबर के अनुसार, भारतीय अधिकारियों ने डोमिनिका अधिकारियों के साथ कई बैठकें की हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बुधवार को सुनवाई के लिए भारत के मामले का दृढ़ता से प्रतिनिधित्व किया जाए.

यह भी पढ़े: वैक्सीन की किल्लत, दीदी ने दिसंबर से पहले वैक्सीनेशन के दावे को बताया झूठा

डोमिनिका कोर्ट में मेहुल चोकसी का हलफनामा दायर होगा

सूत्रों का यह भी कहना है कि, प्रवर्तन निदेशालय की ओर से डोमिनिका कोर्ट में मेहुल चोकसी की आपराधिक गतिविधियों के विवरण के साथ एक हलफनामा दायर किया जाएगा, जिसमें बताया जाएगा कि, वह कैसे एक भारतीय नागरिक है और किस आधार पर उसे भारत निर्वासित किया जाना चाहिए.

जनवरी 2018 से भारत में वांछित आरोपी है

उन्होंने यह भी कहा कि, डोमिनिका अभियोजकों के जरिए ईडी और सीबीआई अदालत को यह समझाने की कोशिश करेंगे कि, उनकी हिरासत में रखा गया व्यक्ति जनवरी 2018 से भारत में वांछित आरोपी है. और इंटरपोल द्वारा रेड नोटिस के आधार पर उसे तुरंत भारत भेज दिया जाना चाहिए.

यह भी पढ़े: कोरोना कर्फ्यू में ढील के बाद लापरवाही की शिकायतों से सीएम योगी नाराज

मेहुल चोकसी आज भी एक भारतीय नागरिक

अदालत को यह भी बताया जाएगा कि, नवंबर 2017 में एंटीगुआ की नागरिकता लेने वाला मेहुल चोकसी ने कभी भी भारत की नागरिकता को आत्मसमर्पण करने की प्रक्रिया पूरी नहीं की और आज भी वह एक भारतीय नागरिक है.

चोकसी के खिलाफ ठोस सबूत

सूत्रों ने कहा है कि. केंद्रीय वित्तीय जांच एजेंसी डोमिनिका में मौजूद सीबीआई अधिकारियों के संपर्क में है और मेहुल चोकसी के खिलाफ ठोस सबूत उनके साथ साझा किए गए हैं.

यह भी पढ़े: वैक्सीनेशन को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री ने देश के सभी CM को लिखा पत्र: कही यह बात

एजेंसी के अधिकारी यह भी सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि, डोमिनिका में मेहुल चोकसी का मामला कानूनी पचड़ों में न फंसे, नहीं तो उसे भारत के लिए लंबा इंतजार करना होगा. बता दें कि, एंटीगुआ से 23 मई को रहस्यमय तरीके से गायब हुए मेहुल चोकसी को डोमिनिकन पुलिस ने अवैध रूप से उनके देश में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

मेहुल चोकसी ने ने लगाए आरोप

मेहुल चोकसी ने आरोप लगाया है कि, संभवतः भारतीय और एंटीगुआन अधिकारियों द्वारा उन्हें एंटीगुआ से अपहरण कर लिया गया था. फिर उसकी पिटाई की गई और इसके बाद डोमिनिका ले जाकर एक साजिश के तहत पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़े:  5 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश, नए मामलो में भी कमी

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…