वैक्सीनेशन को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री ने देश के सभी CM को लिखा पत्र: कही यह बात

नई दिल्ली | देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच अभी वैक्सीन की किल्लत के चलते विदेशों से इसकी खरीद बढ़ाने पर लगातार मंथन चल रहा है.

इस बीच, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखते हुए कोरोना की चुनौतियों के बीच केन्द्र के मध्यम से ही वैक्सीन की खरीदारी पर उनकी सहमति मांगी है.

यह भी पढ़े – कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक! झारखंड में 33 बच्चे मिले कोविड संक्रमित

पटनायक ने कहा कि कुछ मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की और उनसे अपने विचार साझा किए. कोई भी राज्य सुरक्षित नहीं है जब तक कि वैक्सीनेशन को प्राथमिकता में लेकर उस पर युद्धस्तर से काम नहीं किया जाता है.

यह भी पढ़े – मजहब की बुनियाद पर मोहसिन शेख की हत्या ही नहीं हुई इंसाफ का हक भी छिन गया

ओडिशा के सीएम ने पत्र में कहा कि जो वर्तमान परिस्थित बनी है उसमें सबसे बेहतर विकल्प ये है कि भारत सरकार वैक्सीन की खरीद करे और राज्यों में इसका वितरण करें ताकि हमारे नागरिकों को जल्द से जल्द वैक्सीन लग सके.

उन्होंने आगे कहा कि वैक्सीनेशन प्रोग्राम राज्यों को ऊपर छोड़ देना चाहिए कि अपने स्तर पर तंत्र का इस्तेमाल करते हुए लोगों को वैक्सीन लगाएं.

पटनायक ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान कोरोना ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है. ज्यादातर देशों में कई लहर देखी गई है. भारत भी उससे अछूता नहीं रह गया है और यहां पर संक्रमण की दूसरी लहर देखी गई है.

यह भी पढ़े – मजहब की बुनियाद पर मोहसिन शेख की हत्या ही नहीं हुई इंसाफ का हक भी छिन गया

ओडिशा सीएम ने आगे कहा कि खासतौर पर दूसरी लहर के बाद लोग भविष्य में लहर और वैरिएंट्स को लेकर बहुत डरे हुए हैं. भारत का हर नागरिक इस महामारी से किसी ना किसी तरह से प्रभावित हुआ है.

उन्होंने कहा कि किसी ने अपने करीबी या फिर किसी ने नौकरी तो किसी ने व्यवसाय में नुकसान तो किसी ने मानसिक पीड़ा को वर्तमान स्थिति में झेला है.

यह भी पढ़े – दो जून को प्रदेश के बेरोजगार युवाओं ने मनाया काला दिवस,सिर मुंडवा कर जताया विरोध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *