ICC ने कुछ अहम बदलावों के साथ 2031 तक क्रिकेट स्पर्धाओं के कार्यक्रम तय किये

0
250

 

द लीडर डेस्क

सभी सदस्यों के साथ लंबी वर्चुअल मीटिंग के बाद ICC यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अगले दस साल के लिए अपने भावी टूर प्रोग्राम यानी FTP की घोषणा कर दी है। इसमें पुरुष और महिला क्रिकेट की विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में कुछ बदलाव किए गए हैं । इस अहम बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने किया ।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के FTP के अनुसार टी-20 विश्व कप हर दो साल में होगा, जबकि 50 ओवरों के विश्व कप में 2027 से 14 टीमें भाग लेंगी। अगले चक्र में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के चार सत्र और दो चैम्पियंस ट्रॉफी खेली जायेंगी।
आइसीसी ने बोर्ड की बैठक के बाद जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आइसीसी बोर्ड ने 2024 से 2031 तक के शेड्यूल की आज पुष्टि कर दी है। इसमें पुरूषों का क्रिकेट विश्व कप और टी-20 विश्व कप खेला जाएगा। चैम्पियंस ट्रॉफी फिर से आयोजित होगी। पुरूषों के विश्व कप में 2027 और 2031 में 14 टीमें होंगी, जबकि टी-20 विश्व कप में 20 टीमें होंगी। 2024, 2026, 2028 और 2030 में 55 मैच का टूर्नामेंट होगा।
वर्तमान में 50 ओवरों के विश्व कप में दस टीमें होती है। इस बार टी20 विश्व कप में 16 टीमें होंगी। आठ टीमों की चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 और 2029 में खेली जायेगी।

आइसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल्स 2025, 2027, 2029 और 2031 में खेले जायेंगे। आईसीसी महिला टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही तय हो चुका है। पुरुष विश्व कप में सात सात टीमों के दो समूह होंगे और हर समूह से शीर्ष तीन- तीन टीमें सुपर सिक्स में पहुंचेंगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होंगे। यही प्रारूप 2003 विश्व कप में भी था।

टी20 विश्व कप में पांच पांच के चार समूह होंगे। हर समूह से शीर्ष दो दो टीमें सुपर आठ में पहुंचेंगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होंगे। आइसीसी बोर्ड ने अगले चक्र में सभी पुरूष, महिला और अंडर 19 टूर्नामेंटों के मेजबान के निर्धारण की प्रक्रिया को भी मंजूरी दी। पुरूषों के टूर्नामेंटों के मेजबान का चयन सितंबर में होगा, जबकि महिलाओं के टूर्नामेंट और टी20 टूर्नामेंटों के मेजबान नवंबर में चुने जायेंगे।
गौरतलब है कि वर्तमान में 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में दस टीमें होती हैं। इस बार टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन में कुल 16 टीमें भाग लेने वाली है। आइसीसी ने इसके अलावा महिला टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही तय कर लिया है।

बीसीसीआइ को टी 20 वर्ल्ड कप के लिए मिला वक्त

आइसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के आयोजन को लेकर बीसीसीआइ को 28 जून तक का वक्त दिया है। आइसीसी बोर्ड की ऑनलाइन मीटिंग में बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने आइसीसी से एक महीने का वक्त मांगा। इसे आइसीसी के बोर्ड ने मान लिया है। यानि अगले महीने 28 जून को यह फैसला हो जाएगा कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो पाएगा या नहीं। कोरोना के कारण अगर भारत में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं संभव हुआ तो आइसीसी इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई में करा सकता है। ऐसे में स्थान बदलने के बाद भी आयोजक बीसीसीआई ही रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here