#CoronaVirus: ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों ने भारत से आने वाली उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध

0
281

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए कई देशों के साथ अब ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत से आने वाली फ्लाइट्स को 15 मई तक रद्द करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को भारत से आने वाली सीधी उड़ानों पर अस्थाई रूप से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की.

यह भी पढ़े: SC ने वेदांता ऑक्सीज़न प्लांट को चालू करने की इजाज़त दी, 10 दिन में शुरू होगा ऑक्सीजन का उत्पादन

‘डबल म्यूटेंट’ कोरोना वायरस वैरिएंट के डर से रद्द फ्लाइट

भारत में ‘डबल म्यूटेंट’ कोरोना वायरस वैरिएंट के डर के चलते कई देशों ने उड़ानों पर रोक लगा रखी है. वहीं, कई देशों ने भारत में यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा है कि, यह सस्पेंशन कम से कम 15 मई तक जारी रहेगा.

खास बात है कि, ऑस्ट्रेलिया की वजह से लगाए गए इस ताजा प्रतिबंध के बाद कई नागरिक और बड़े क्रिकेट खिलाड़ी भारत में अटक गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना से जारी भारत की जंग में उसकी मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया है. आने वाले दिनों में ऑस्ट्रेलिया सरकार ऑक्सीजन सप्लाई, पीपीई किट और वेंटिलेटर्स को भारत भेज सकती है.

यह भी पढ़े: #UPCorona: कोरोना को लेकर प्रियंका का पत्र, मुख्यमंत्री योगी को दिए ये 10 सुझाव

ब्रिटेन, हॉन्गकॉन्ग समेत इन देशों ने भी लगाई पाबंदी

ऑस्ट्रेलिया से पहले हाल ही के दिनों में US, ब्रिटेन, हॉन्गकॉन्ग, दुबई, ईरान, कनाडा, यूएई, ओमान, न्यूजीलैंड समेत दुनियाभर के कई मुल्कों ने भारत में बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए फ्लाइट बैन लागू किया है. इस कारण इन देशों में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों को खासा परेशानी उठानी पड़ रही है.

फ्लाइट पर रोक लगाने के लिए उठ रही थी मांग

बता दें, हाल ही में कनाडा सरकार ने भारत से आने जाने वाली फ्लाइट पर रोक लगा दी है. कनाडा के हेल्‍थ मिनिस्‍टर के अनुसार वहां आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट में करीब 20 फीसदी भारतीय होते हैं. इसलिए वहां भारत से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगाने के लिए मांग हो रही थी.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: संक्रमित कर्मचारियों के लिए रेलवे ने बनाया कोविड फंड

संयुक्त अरब अमीरात ने भी रद्द की उड़ाने

इसके अलावा हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात ने भारत से आने वाली सभी राष्ट्रीय और विदेशी एयरलाइन की उड़ानों को रद्द कर दिया था. यूएई के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और राष्ट्रीय आपातकालीन संकट और आपदा आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण ने मिलकर इसकी घोषणा की.

भारत में महामारी की स्थिति पर नजर बनाए हुए है चीन

चीन की सरकारी सिचुआन एयरलाइंस ने भारत के लिए अपनी सभी कार्गो उड़ानों को अगले 15 दिन तक के लिए टाल दिया है. इसमें अति-आवश्यक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर और अन्य चिकित्सा आपूर्ति का सामान आना था. चीनी विदेश मंत्रालय के भारत में महामारी की स्थिति पर चीन करीब से नजर बनाए हुए है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: कौन है जिम्मेदार? एक एंबुलेंस में 22 शवों को भरकर ले जाया गया श्मशान

कोरोना के चलते लगातार बिगड़ रहे हालात

कोरोनावायरस संक्रमण के कारण भारत की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर भारत के लिए कहर बनकर आई है. पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर से संक्रमण के 3,23,144 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 2771 लोगों की मौत हुई है.

लगातार छठें दिन संक्रमितों की संख्या 3 लाख से अधिक

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,76,36,307 पहुंच गई है. इसमें एक्टिव केसों की संख्या 28,82,204 है जबकि 1,45,56,209 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. लगातार छठें दिन देश में संक्रमितों की संख्या 3 लाख से अधिक और मौतों की संख्‍या 2000 से अधिक रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here