मलाला यूसुफजई का हुआ निकाह, यह हैं उनके शौहर

0
636

विवाह संस्था के गैर जरूरी होने का बयान देकर बीते दिनों सुर्खियों में रहीं नोबेल पुरस्कार विजेता 24 वर्षीय मलाला यूसुफजई ने शादी कर ली। उन्होंने ब्रिटेन में अपने घर पर हुए शादी समारोह की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। (Malala Yousafzai Got Married)

तस्वीरों के साथ पोस्ट में मलाला ने लिखा, “आज का दिन मेरी जिंदगी का अनमोल लम्हा है।” “असर और मैं जिंदगी भर के लिए भागीदार शादी के बंधन में बंध गए। हमने अपने परिवारों के साथ बर्मिंघम में घर पर एक छोटा निकाह समारोह मनाया। आपसे गुजारिश है कि हमारे लिए दुआ करें, हम दोनों आगे की जिंदगी का सफर साथ तय करने के लिए उत्साहित हैं।”

युसुफ़ज़ई को तालिबान आतंकियों के एक समूह ने उन्हें 2012 में पाकिस्तान की खूबसूरत स्वात घाटी में स्कूल से घर लौटते समय गोली मार दी थी। (Malala Yousafzai Got Married)

इलाज के लिए उनको बर्मिंघम भेजा गया और परिवार भी वहां साथ गया। आखिरकार वह सेहतमंद होकर फिर स्कूल गईं और मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा के साथ महिला अधिकारों की पैरोकार बन गईं। जून 2020 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र में डिग्री के साथ स्नातक किया।

उन्हें महज 17 साल की उम्र में 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो सबसे कम उम्र यह पुरस्कार हासिल करने का रिकॉर्ड है। (Malala Yousafzai Got Married)

मलाला यूसुफजई ने जब मंगलवार को असर मलिक से शादी होने की जानकारी सार्वजनिक की तो लोग चौंक गए। लोग यह जानने को उतावले हुए कि आखिर उनके शौहर हैं कौन?

मलाला के पति पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के महाप्रबंधक हैं। उनका पूरा कॅरियर क्रिकेट से ही जुड़ा रहा है।

उनके लिंक्डइन प्रोफाइल में कहा गया है कि वह मई 2020 में पीसीबी में शामिल हुए थे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर विभिन्न क्रिकेट आयोजनों की कई तस्वीरें साझा की हैं। (Malala Yousafzai Got Married)

मलिक ने एक क्रिकेट लीग में अहम भूमिका निभाई थी, जिसने क्रिकेट में पाकिस्तान नए तरीके से खड़ा हुआ।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, मलिक लीग लास्ट मैन स्टैंड में एक खिलाड़ी-प्रबंधन एजेंसी के प्रबंध निदेशक और फ्रेंचाइजी के मालिक थे।

उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तान्स के साथ एक संचालन प्रबंधक के रूप में भी काम किया है और एक खिलाड़ी प्रबंधन एजेंसी भी चलाई है।

मलिक के पास लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (LUMS) से अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में स्नातक की डिग्री है। (Malala Yousafzai Got Married)

मलाला और असर पहली बार कब मिले थे, लेकिन मलाला ने इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप सेल्फी में मलिक के साथ ब्रिटेन के बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में पाकिस्तान के लिए चीयर किया। यह तस्वीर जून 2019 में पोस्ट की गई थी।


यह भी पढ़ें: मलाला यूसुफजई ने तालिबान को भेजी चिट्ठी


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here