बरेली में पुलिस की नाक के नीचे बदमाशों का दुस्साहस तो देखिए

0
19

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में बदमाशों ने पुलिस की नाक के नीचे दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करके खुला चैलेंज किया है. पकड़ सको तो पकड़ लो. कोतवाली की पटेल चौक चौकी के पास सुबह के सवा 7 बजे के वक़्त दो बदमाश नई अपाचे बाइक पर आए. एक बाइक को स्टार्ट किए उस पर बैठा रहा. दूसरे ने उतरने के बाद महिला के गले पर झपट्टा मारा. महिला बदमाश से भिड़ गईं. तब बदमाश ने उन्हें ज़मीन पर गिरा दिया. वो घायल हो गईं. इसके बाद गले से चेन तोड़ने के बाद तेज़ी से भागता हुआ आगे आया और साथी की बाइक पर बैठ गया. अपाचे बाइक पटेल चौक से चौपुला पुल, क़िला पुल और कर्मचारी नगर की तरफ निकल गई. उनकी लोकेशन यहीं तक मिली है.

बदमाश बाद में वे किसी गली में घुसने के बाद आगे के लिए निकल गए हैं. सुबह के वक़्त इस वारदात से पटेल चौक पर खलबली मच गई. जिन महिला का चेन तोड़ी गई है, वो गोरखपुर में तैनात सब इंस्पेक्टर अरविंद तिवारी की पत्नी कमलेश तिवारी हैं. वो रोज़ाना की तरह हनुमान मंदिर से दर्शन करके घर वापस लौट रही थीं. अरविंद तिवारी की तरफ से कोतवाली पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है. एक सप्ताह के भीतर ही कोतवाली पुलिस के लिए यह दूसरा चैलेंज है.

ईद से दो दिन पहले बदमाशों ने डीएम कोठी के बाद बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी के दफ़्तर में घुसकर लूट की वारदात अंजाम दी थी लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अगले दिन ही बदमाशों को दबोच लिया था. उनसे लूटे गए एक लाख रुपये भी बरामद कर लिए. एक मुश्किल ख़त्म हुई तो दूसरी घटना ने पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया.

बदमाश महकमे के ही सब इंस्पेक्टर की पत्नी की चेन लूटकर ले गए और वो चौकी से चंद क़दम के फ़ासले पर. पुलिस के हाथ कब तक अपाचे सवार इन बदमाशों तक पहुंचते हैं, उसके लिए इंतज़ार करते हैं. उससे पहले आपको सीसीटीवी दिखाते हैं कि किस तरह बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है. इस अनुरोध के साथ कि अगर बदमाशों का चेहरा पहचान लें तो हमें या फिर पुलिस को ज़रूर बताएं, आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/massive-fire-breaks-out-in-bareillys-foam-factory-stampede-among-employees-cloud-of-smoke-in-the-sky/