जानिए मौलाना ने क्यों कहा-मुसलमानों को डरने…ख़ौफ़ की ज़रूरत नहीं…मुसलमान CAA का स्वागत करें

0
42

द लीडर हिंदी : नगारिकता संशोधन क़ानून CAA पर भले मुस्लिम लीग की तरफ से सख़्त एतराज़ जताते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया हो. कोर्ट में रिट दाखिल की गई है, यह कहते हुए कि इसमें मुस्लिमों को बाहर रखा गया है लेकिन बरेली की सरज़मीन से इन क़ानून की खुले तौर पर हिमायत हुई है. आल इंडिया मु्स्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि मुसलमान न तो इस क़ानून की मुख़ालेफ़त करें और न इससे डरें-ख़ौफ़ज़दा हों.

CAA से किसी की नागरिकता छिनेगी नहीं बल्कि दी जाएगी. मौलाना शहाबुद्दीन ने CAA का पूरी तरह इस्तक़बाल करते हुए दिखाई दिये.देश में सीएए कानून लागू होने पर भारतीय मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भारत सरकार की तारीफ करते हुए इस कानून का स्वागत किया है. बरेलवी ने कहा कि इस कानून को देश में पहले ही लागू हो जाना चाहिए था. खैर देर आए दुरुस्त आए. मुस्लिम मौलाना ने कहा कि इस कानून को लेकर कई सारे मुस्लिमों में गलतफहमियां हैं. बता दें देश भर में सीएम के खिलाफ विरोध किया जा रहा है. 2019 में इसके खिलाफ दंगा भी हुआ था.जिसमें कितनों की जाने भी गई थी.

बता दें केंद्र सरकार द्वारा सीएए को लागू किए जाने से देशभर में चर्चा गरम हो गई है. कुछ लोग मुसलमानों को भड़काने, डराने और गुमराह करने में लग गए हैं. इस मुद्दे पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने द्वारा सीएए कानून को लागू किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि यह कानून भारत सरकार बहुत पहले लेकर आई थी और लागू करना चाहती थी लेकिन हकीकत समझे बगैर देशभर में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन होने की वजह से लागू नहीं हो सका.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/muslim-league-knocked-at-the-door-of-the-supreme-court-filed-a-petition-against-caa-demanding-its-immediate-ban/