कल बरेली दौरे पर सीएम योगी, महादेव सेतु पुल का करेंगे लोकार्पण

0
33

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में कल बुधवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे है. जनवरी से सीएम योगी बरेली में दो बार आ चुके हैं. अब उनका ये तीसरा दौरा कल है.बता दें सीएम कल 13 मार्च महादेव सेतु (कुतुबखाना पुल) का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही सीएम कई विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन का कार्यक्रम तय हो गया है. मुख्यमंत्री 13 मार्च (बुधवार) को करीब 2:30 बजे बरेली कॉलेज मैदान में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास (विशेषकर नव निर्मित कुतुबखाना पुल का उद्घाटन) करेंगे. इसके बाद बरेली कॉलेज मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

मिली जानकारी के मुताबीर शहर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं. महादेव सेतु के लोकार्पण के बाद कोतवाली से कोहाड़ापीर तक का सफर आसान हो जाएगा. वही इस पुल के द्वारा व्यापार और जाम जैसी समस्या से बरेलीवासियों को निजात मिल सकेगी. बता दें कि इससे पहले चर्चा थी कि मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को वर्चअल माध्यम से महादेव सेतु का लोकार्पण कर सकते हैं.वही मंगलवार सुबह सिटी मजिस्ट्रेट ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की पुष्टि की.

मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम मिलते ही पुलिस अफसर भी तैयारियों में जुट गए हैं.आपको बतादें सीएम जनसभा को संबोधित करने के साथ ही जिले की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. इसमें कुतुबखाना ओवरब्रिज, आइटी पार्क समेत कई परियोजनाएं शामिल हैं. शाम करीब 5 बजे मुख्यमंत्री आदिनाथ चौराहा का उदघाटन करने जाएंगे. वहां से सीधे त्रिशूल एयरपोर्ट पहुँचकर राजकीय वायुयान से लखनऊ चले जाएंगे.

बता दें सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. शहर में साफ सफाई कराई जा रही है. इसके साथ ही लोकार्पण और शिलान्यास की परियोजनाओं की सूची तैयार की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स अलर्ट हो गया है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/ipl-2024-starts-from-march-22-questions-remain-on-rishabh-pants-return/