कर्नाटक हिजाब मामला : जानें लालू प्रसाद और ओवैसी से लेकर किसने क्या कहा

0
455

द लीडर | कर्नाटक में हिजाब पर जारी विवाद से पूरे देश के सियासी माहौल को गर्म कर दिया है. यह मुद्दा 5 राज्यों में हो रहे चुनाव के बीच और ज्यादा गर्मा गया है। देश में अलग-अलग नेता इस विवाद के बीच अपनी टिप्पणी कर रहे हैं। इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि विपक्ष चुनावों में ध्रुवीकरण करने के इरादे से इस मुद्दे को तूल दे रहा है।

देश में क्रीएट किया गया है विवाद

केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा देश में विवाद नहीं है। यह विवाद क्रीएट किया गया है। विपक्ष इस विवाद को बढ़ावा दे रहा है। इस सरकार में मुस्लिम महिलाओं को सरकारी नीतियों से फायदा हुआ लेकिन अब उन्हें बरगलाने के लिये इस विवाद का उपयोग किया जा रहा है। वहीं कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर.अशोक ने इसके पीछे कांग्रेस का हाथ बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार हिजाब या केसरिया के पक्ष में नहीं है। स्टूडेंट्स गलियों में जहां जो चाहें पहनें लेकिन स्कूलों में ड्रेस कोड अनिवार्य है।

हिजाब विवाद पर क्‍या बोले लालू प्रसाद?

लालू प्रसाद यादव ने कर्नाटक के हिजाब विवाद को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि देश में जिस तरह के हालात हो गए हैं, उससे यह गृह युद्ध की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। उन्‍होंने कहा, ‘देश सिविल वार की तरफ बढ़ रहा है और इसकी जि‍म्मेदारी सरकार की होगी। कर्नाटक में छात्राओं के हिजाब पहनने पर विवाद के बीच यहां शिक्षण संस्‍थाओं को अगले तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है, जबकि यह मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है। सभी की नजरें इस मामले में अब कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं।


यह भी पढ़े –भारत का पहला नेजल स्प्रे जो कोरोना को ठीक करेगा, 2 मिनट में होगा वायरस का खात्मा


विधायक रघुपति भट ने कहा

उडुपी हिजाब विवाद पर विधायक रघुपति भट ने कहा कि कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया छात्रों को भड़का रहा है। हमें खुफिया जानकारी मिली कि छात्रों को एक अलग जगह पर ले जाया गया जहां उन्हें धार्मिक उपदेश दिया गया और जब वे वापस आए तो वे हिंदू लड़कियों से बात करने से हिचकिचाते थे। यहां तक कि जब हमने माता-पिता को बुलाने और मामले को सुलझाने की कोशिश की। छात्रों को तख्तियां दीं और इसे एक बड़ा मुद्दा बना दिया।

कांग्रेस जो शुरू में इस मामले में शामिल नहीं हुई थी, उन्हें लगा कि वे अल्पसंख्यक वोटों से हार जाएंगे जो एसडीपीआई इस अभियान के माध्यम से हासिल कर रहे हैं और इसमें शामिल हो गए हैं। मैं मानता हूं कि हिंदू समूह छात्रों का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन यह उनकी मदद करने के लिए है क्योंकि एसडीपीआई और कांग्रेस मुस्लिम लड़कियों को भड़का रही हैं।

ओवैसी ने कहा यह डरने का वक्त नहीं है

वहीं एआईएमआईएम के अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उस बच्ची ने उनके आंख में आंख डालकर…जवाब दिया। यह वक्त झुकने और दबने का नहीं है। झुक जाओगे, डर जाओगे तो हमेशा के लिये झुक जाओगे। वहीं बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि वह (विपक्षी) इस देश के माहौल को खराब करना चाहते हैं।

मुद्दा वोटों के ध्रुवीकरण के लिए है-खड़गे

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कर्नाटक में हिजाब का मुद्दा वोटों के जानबूझकर ध्रुवीकरण और हिंदू-मुस्लिम के बीच लड़ाई भड़काने के लिए किया जा रहा है। क्योंकि इसके पीछे प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से राजनीतिक दल हैं। अनुशासन के अनुसार कोई काम नहीं करता है तो अनुदान रद्द किया जाए।

मुसलमानों के खिलाफ नफरत आम बात – उमर अब्दुल्ला

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत आम बात हो गयी है और अब विविधता का सम्मान नहीं रह गया है। अब्दुल्ला सोशल मीडिया में आए एक वीडियो पर टिप्पणी कर रहे थे। वीडियो में कुछ पुरुषों को कर्नाटक के एक कॉलेज में हिजाब पहनी एक महिला के साथ ‘बसलूकी’ करते देखा जा सकता है।

अब्दुल्ला ने ट्वीट किया है, कितने बहादुर हैं ये पुरुष और एक अकेली लड़की को निशाना बनाते हुए उन्हें कैसे पुरुषार्थ का अनुभव हो रहा है। मुसलमानों के लिए नफरत आज भारत की मुख्यधारा में है और सामान्य बात हो गयी है। उन्होंने कहा कि अब हम वह देश नहीं रह गए हैं जिसे अपनी विविधता पर गर्व था, हम लोगों को इसकी (विविधता) सजा देना चाहते हैं और उन्हें इससे बाहर निकालना चाहते हैं।

यूपी चुनाव में ध्रुवीकरण में मदद मिलेगा- महबूबा मुफ्ती

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ऐसी घटनाओं को अलग नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया कि दिन-दहाड़े एक मुसलमान महिला को बिना किसी डर के प्रताड़ित कर रहे गुंडों को देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें सत्ता में मौजूद लोगों का संरक्षण प्राप्त है। ऐसी घटनाओं को अलग नहीं देखा जा सकता है, जैसा भाजपा आशा कर रही है कि उससे उत्तर प्रदेश चुनाव में ध्रुवीकरण में मदद मिलेगा।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here