भारत का पहला नेजल स्प्रे जो कोरोना को ठीक करेगा, 2 मिनट में होगा वायरस का खात्मा

0
500

द लीडर | मुंबई की ग्लेनमार्क कंपनी ने कोरोना रोगियों के इलाज के लिए नेजल स्प्रे को लॉन्च कर दिया है। इसे कनाडा की दवा कंपनी SaNOtize के सहयोग से मिलकर बनाया गया है। नाइट्रिक ऑक्साइड वाली इस दवा को फेबीस्प्रे नाम दिया है। इसके इस्तेमाल के बाद 24 घंटों में वायरल लोड में 94% की कमी और 48 घंटों में 99% की कमी सामने आई।


यह भी पढ़े –लीजिए, यह रहा शिक्षा में हिजाब का हिसाब


ऐसे करेगा काम

कंपनी का दावा है कि नाइट्रिक आक्साइड आधारित यह नेजल स्प्रे, नाक की ऊपरी सतह पर कोरोना वायरस को प्रभावी ढंग से खत्म करने का काम करता है। परीक्षण के दौरान देखा गया कि इसे कोविड-19 के खात्मे और दवा के एंटी-माइक्रोबियल गुणों को साबित किया है। जब यह स्प्रे नाक के म्यूकस पर छिड़का जाता है तो यह वायरस को बढ़ने व शरीर में फैलने से रोकने के लिए शारीरिक और रासायनिक बाधा उत्पन्न करता है और इस तरह यह वायरस को फेफड़ों में फैलने से रोकता है।

महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रभावी

परीक्षण के दौरान स्प्रे के माइक्रोबियल गुणों की पहचान की गई जिससे यह साबित हुआ कि जब इस स्प्रे को नाक के म्यूकस पर छिड़का जाता है तो यह वायरस को शरीर में बढ़ने से रोकता । ग्लेनमार्क के फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राबर्ट क्रोकार्ट ने कहा कि हमें खुशी है कि हम एक कंपनी के रुप में कोविड महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में उसके साथ हैं। हमें इसे भारत में SaNOtize के साथ लॉन्च करके काफी खुश हैं।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here