Karnataka Hijab Controversy : मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने को लेकर गर्माया मुद्दा, राज्य सरकार ने 3 दिन के लिए बंद किए स्कूल-कॉलेज

0
524

द लीडर। हिजाब विवाद पर कंट्रोवर्सी जारी है. और अब राजनीतिक दल भी इस मामले में कूंद पड़ें है. वहीं बढ़ते विवाद को देखते हुए राज्य सरकार ने तीन दिन के लिए स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया है.

कर्नाटक में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने से जुड़ा मुद्दा लगातार गर्माता जा रहा है. कई स्थानों पर पत्थरबाजी की घटनाएं हुईं, तो कई जगह बुर्का पहने छात्र और भगवा शॉल पहने छात्र एक दूसरे के आमने सामने आ गए और जोर जोर से नारे लगाने लगे.

सरकार ने स्कूल-कॉलेज किए बंद

वहीं स्थिति की गंभीरता और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कर्नाकट के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के निर्देश पर तीन दिन के लिए स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. हिजाब विवाद पर कर्नाटक सरकार के अलावा तमाम विपक्षी पार्टियों ने भी बयान दिए हैं.


यह भी पढ़ें: कर्नाटक हिजाब मामला : जानें लालू प्रसाद और ओवैसी से लेकर किसने क्या कहा

 

कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर. अशोक ने कहा कि, सरकार ना तो हिजाब और ना केसरी के पक्ष में है. छात्र सड़कों पर जो चाहें पहन सकते हैं, लेकिन स्कूलों में ड्रेस कोड अनिवार्य है. हमने छात्रों की सुरक्षा के लिए एहतियात के तौर पर स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं. इस राजनीति के पीछे कांग्रेस का हाथ है.

जबकि कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि, सरकार आज अदालत के आदेश की उम्मीद कर रही है. हम कोर्ट को सलाह नहीं दे सकते. हमें कोर्ट के आदेश को स्वीकार करना होगा.

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखा गया पत्र

कर्नाटक के गृह मंत्री ने आगे कहा कि, जहां भी अप्रिय घटना हुई है, वहां एक्शन लिया जाएगा. पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं. हमने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जो बाहरी हैं और छात्र भी नहीं हैं, उनसे पूछताछ के बाद हम आपको आगे की जानकारी देंगे.

इस मामले में सीपीएम सांसद एलाराम करीम ने तत्काल हस्तक्षेप के लिए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि, छात्राएं स्कूल की वर्दी के साथ ही कई वर्षों से हिजाब भी पहन रही हैं.


यह भी पढ़ें:  हिजाब विवाद : प्रियंका बोलीं- घूंघट हो या बिकिनी… यह महिलाओं का अधिकार, भाजपा नेता ने किया कटाक्ष

 

कई शिक्षण संस्थानों में तो सिर पर पहने जाने वाले स्कार्फ का रंग भी निर्धारित है. ऐसा विभाजन पैदा करने और सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के लिए जानबूझकर किया जा रहा है.

हिजाब पर किसी तरह का हंगामा ठीक नहीं

कर्नाटक में हिजाब पर हो रहे हंगामे पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि, हमारे देश में अल्पसंख्यक लोगों के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक अधिकार बराबर हैं.

इसलिए हिजाब पर किसी तरह का हंगामा ठीक नहीं है. जो संस्थान हैं, उनके अपने ड्रेस कोड होते हैं, उसपर सांप्रदायिक कील मत ठोकिए.

वहीं राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मामले में कहा कि, वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए जानबूझकर ये किया गया है, कुछ लोग हिन्दू-मुस्लिम को लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कर्नाटक हमेशा एकजुट होकर रहा है. इसके पीछे राजनीतिक पार्टियां काम कर रही हैं.


यह भी पढ़ें:  हिजाब पहनने को लेकर बढ़ रहा विवाद : बुर्का पहनी लड़की को घेर ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाते वीडियो वायरल, पाकिस्तान ने कहा ये ?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here