द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। कहीं बारिश राहत तो कहीं आफत बनकर बरस रही है. पहाड़ों में तो इन दिनों भारी बारिश और भूस्खलन से बुरा हाल है. वहीं राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार शाम से हो रही भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. दिल्ली के जखीरा अंडरपास में 10 फीट तक पानी भरने के कारण आवाजाही प्रभावित है. इस बीच मौसम विभाग ने वीकेंड पर दिल्ली में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है.
यह भी पढ़ें: Vijay Rupani Resign : गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री के पद से दिया इस्तीफा
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट बना समंदर
यही नहीं, इस दौरान भारी बारिश के चलते इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के कुछ हिस्सों में पानी भर गया है. इस वजह से चार घरेलू और एक इंटरनेशनल फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है. वहीं, जलजमाव के कारण कई जगह वाहन फंस जाने से ट्रैफिक जाम की समस्या खड़ी हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूरे दिन बादल छाए रहने के साथ भारी बारिश जारी रहेगी.
#WATCH | Parts of Delhi Airport waterlogged following heavy rainfall in the national capital; visuals from Indira Gandhi International Airport (Terminal 3) pic.twitter.com/DIfUn8tMei
— ANI (@ANI) September 11, 2021
बारिश ने तोड़ा 18 साल का रिकॉर्ड, ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच तापमान में गिरावट आयी है. दिल्ली का तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री नीचे पहुंच गया है. बता दें कि, दिल्ली में बारिश ने 18 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. इस साल के मानसून सीजन में अब तक 1100 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है.
यह भी पढ़ें: गोवा में 100 फीसदी लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक, PM मोदी ने कही यह बात
Delhi: Waterlogging at Indira Gandhi International Airport (Terminal 3) after national capital received heavy rain
As per India Meteorological Department (IMD), Delhi will witness 'generally cloudy sky, heavy rain/thundershowers, very heavy rain at isolated places towards night' pic.twitter.com/q36727krfB
— ANI (@ANI) September 11, 2021
पानी में डूबे ये इलाके
भारी बारिश की वजह से दिल्ली के मोती बाग, आरकेपुरम, महिपालपुर, मधु विहार, खानपुर-देवली, मुनरिका समेत कई इलाकों में जलजमाव होने से ट्रैफिक जाम हो गया. यही नहीं, इस दौरान कुछ जगह से बस और ऑटो के भी पानी में फंसने की खबरें आ रही हैं. इसके अलावा कई जगह मेट्रो स्टेशन के बाहर जलजमाव की वजह से लोग परेशान हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव से पहले ओवैसी की गतिविधियां तेज, 22 सितंबर को शुरू होगा 4 ज़िलों का दौरा
सड़कों पर पानी में तैरते दिखे बच्चे
राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बारिश के बाद भारी जलभराव वाली सड़कों पर बच्चों की भी तैरती हुई तस्वीरें भी सामने आई. इस दौरान बच्चे बेफिक्र होकर आपस में मस्ती करते हुए दिखाई दिए. आपको बता दें सुबह से हो रही बारिश के बाद पूरी दिल्ली इस समय बारिश के पानी से डूबी नजर आ रही है.
#WATCH | Children swim amid heavily waterlogged roads following continuous rains in the National Capital; visuals from near MCD Civic Centre. pic.twitter.com/N5E3fjFNGz
— ANI (@ANI) September 11, 2021
इन राज्यों में भी भारी बारिश के आसार
दिल्ली-एनसीआर और यूपी के अलावा राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण और गुजरात के हिस्सों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें: एक और ‘निर्भया’ आज जिंदगी से हार गई… मुंबई में रेप पीड़िता की मौत
https://twitter.com/ANI/status/1436523222669926400?s=20
अगले दस दिन तक होगी भारी बारिश
मौसम परिस्थितियों में हो रहे बदलाव और हिंद महासागर में दो मौसमी परिस्थितियों के सक्रिय होने का असर दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तर भारत और मध्य भारत के राज्यों में देखने को मिल रहा है. आमतौर पर जुलाई-अगस्त में होने वाली भारी बारिश सितंबर माह में खूब देखने को मिल रही है. राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के वैज्ञानिक मानते हैं कि अभी 10 दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: अभी नहीं टला कोरोना का खतरा : देश में 24 घंटे में मिले 33,376 नए केस, केरल में सबसे ज्यादा मामले
बारिश की वजह से इंडिगो ने रद्द की तीन उड़ानें
दिल्ली में भारी बारिश की वजह से पहले 4 घरेलू और एक इंटरनेशनल फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया था.अब इंडिगो ने अपने 3 उड़ानों को रद्द कर दिया है. फ्लाइट नंबर 6E-2546/DEL-LKO, 6E-2275/DEL-IDR, 6E-2967/DEL-HYD के यात्रियों को इस बारे में सूचित भी कर दिया गया है.
जलजमाव की समस्या से निपट रहा लोनिवि
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने बताया कि, सड़कों से पानी की निकासी के लिए कर्मचारी काम कर रहे हैं. पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार तड़के भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव हुआ.हम प्राथमिकता के आधार पर इस समस्या से निपट रहे हैं. हमारे कर्मचारी स्थिति पर चौबीसों घंटे निगरानी रख रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सापेक्ष आर्द्रता सुबह साढ़े आठ बजे 100 प्रतिशत दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: वसीम रिज़वी के संशोधित कुरान की प्रतियां ज़ब्त किए जाने वाली याचिका खारिज, सुप्रीमकोर्ट जाएगी रज़ा एकेडमी