यूपी चुनाव से पहले ओवैसी की गतिविधियां तेज, 22 सितंबर को शुरू होगा 4 ज़िलों का दौरा

0
232

द लीडर हिंदी, लखनऊ | उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हैं। एआईएमआईएम के प्रमुख असुदद्दीन ओवैसी लगातार यूपी के दौरे कर रहे हैं। उनका अगला दौरा 22 सितंबर को शुरू होगा। ओवैसी संभल से दौरे की शुरूआत करेंगे। उनका पूरा ध्यान यूपी के चुनावों पर है। बिहार में बीते साल बेहतरीन प्रदर्शन का नमूना दे चुके ओवैसी अब यूपी की राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे हैं।

ओवैसी का अगला यूपी दौरा

असदुद्दीन ओवैसी 22, 25, 26 और 30 सितंबर को यूपी दौरे पर रहेंगे। 22 सितंबर को संभल, 25 को प्रयागराज, 26 को कानपुर और 30 अक्टूबर बहराइच जाएंगे।

क्या होगा पूरा कार्यक्रम 

इस दौरान वह कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और शोषित-वंचित सम्मेलन करेंगे। उन्होंने बताया कि 22 सितम्बर को सम्भल, 25 सितम्बर को प्रयागराज, 26 सितम्बर को कानपुर, 30 सितम्बर को नानपारा और 10 अक्तूबर को बलरामपुर का कार्यक्रम तय किया गया है। प्रदेश इकाई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को यह प्रस्तावित कार्यक्रम भेज दिया है। एक-दो दिन में राष्ट्रीय अध्यक्ष की उनके यूपी भ्रमण और इन कार्यक्रमों की स्वीकृति मिल जाएगी।


यह भी पढ़े –एक और ‘निर्भया’ आज जिंदगी से हार गई… मुंबई में रेप पीड़िता की मौत


असदुद्दीन ओवैसी पर केस दर्ज 

बाराबंकी ओवैसी कोविड गाइडलाइंस के उलंघन पर केस दर्ज किया गया है। ओवैसी पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। एआईएमआईएम प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी और कार्यक्रम आयोजक मंडल के खिलाफ दर्ज किया केस, नगर कोतवाली में धारा 153A, 188, 269, 270 और महामारी अधिनियम 3 के तहत दर्ज किया गया केस, ओवैसी की जनसभा कोविड में कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाने का भी आरोप है।

बाराबंकी में दर्ज हुआ है मुकदमा

ओवैसी ने हाल ही में यूपी के अयोध्या और बाराबंकी का दौरा किया था। बाराबंकी में उनके विरुद्ध भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दिए थे। पुलिस-प्रशासन ने उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। जाहिर है अगले दौरे में उनके तेवरों पर सबकी नजर रहेगी।


यह भी पढ़े –अभी नहीं टला कोरोना का खतरा : देश में 24 घंटे में मिले 33,376 नए केस, केरल में सबसे ज्यादा मामले


मुख़्तार अंसारी को ओवैसी का प्रस्ताव 

इन भड़काऊ बयानबाजी पर औवेसी पर बाराबंकी में केस भी दर्ज हो चुका है लेकिन अब औवैसी की पार्टी ने एक और नया दांव खेला है । दरअसल मायावती अपनी छवि को साफ सुथरा करना चाहती है । मायावती चाहती है कि एक अच्छी छवि के साथ चुनाव में जाकर लाभ मिल सकता है । मायावती ने मुख्तार अंसारी को टिकट देने से मना कर दिया । तो ओवैसी की पार्टी को बड़ा मौका मिल गया ।

‘मायावती ने मुख्तार को धोखा दिया लेकिन हम देंगे साथ’

ओवैसी की पार्टी ने मायावती के इस फैसले के चंद घंटों में ही बयान जारी कर कहा कि मायावती ने मुख्तार अंसारी के साथ धोखा किया । AIMIM की तरफ से ऐलान किया गया कि मुख्तार अंसारी को टिकट देंगे । साथ ही कोई भी मुसलमान हो ओवैसी की पार्टी उसे टिकट देगी।


यह भी पढ़े –Mission UP: योगी सरकार के खिलाफ जुटे 85 किसान संगठन, 27 को भारत बंद


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here