अभी नहीं टला कोरोना का खतरा : देश में 24 घंटे में मिले 33,376 नए केस, केरल में सबसे ज्यादा मामले

0
249

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है. केरल राज्य में तेजी से केस बढ़ रहे है. आज केरल में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33 हजार 376 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 308 लोगों की मौत हो गई.

32 हजार से ज्यादा ने कोरोना को दी मात

बता दें कि, देश में कोरोना को खत्म करने के लिए हमें ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है. हमें कोविड नियमों का पालन करना होगा. वरना थोड़ी लापरवाही एक बार फिर हम पर भारी पड़ सकती है. देश में पिछले 24 घंटों में 32 हजार 198 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 23 लाख 74 हजार 497 हो गई है. वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 3 लाख 91 हजार 516 हो गए हैं.


यह भी पढ़ें: वसीम रिज़वी के संशोधित कुरान की प्रतियां ज़ब्त किए जाने वाली याचिका खारिज, सुप्रीमकोर्ट जाएगी रज़ा एकेडमी


 

देश में कोरोना का ताजा हाल

  • देश में कोरोना वायरस के 33,376 नए मामले

  • देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3,32,08,330 पहुंची

  • 24 घंटे में 308 कोरोना मरीजों की मौत

  • अब तक संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,42,317 पहुंचा

  • देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 3.91 लाख हो गए

  • पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 32,198 लोग ठीक हुए

  • कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,23,74,497 हुई

  • एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 3,91,516 है जो कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत है.

  • देश में कोरोना की दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.10 प्रतिशत है

  • देश में विकली पॉजिटिविटी रेट 2.26 प्रतिशत है


यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल उपचुनाव : BJP की प्रियंका टिबरेवाल भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी को देंगी टक्कर


 

अब तक कोरोना से इतने लोगों ने तोड़ा दम

वहीं, देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की 65 लाख 27 हजार 175 डोज़ दी गईं. जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 73 करोड़ 5 लाख 89 हजार 688 पर पहुंच गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 92 हजार 135 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद कल तक कुल 54 करोड़ 1 लाख 96 हजार 989 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. बता दें कि, आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक 3 करोड़ 32 लाख 8 हजार 330 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से अबतक 4 लाख 42 हजार 317 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब 73 करोड़ हुआ

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक 72,37,84,586 कोरोना वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि, भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 15,92,135 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 54,01,96,989 हो गया है. देश में रिकवरी रेट अब 97.49 प्रतिशत हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि, देश में शुक्रवार को 65.27 लाख (65,27,175) से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है, जिसके बाद भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब 73 करोड़ हो चुका है. सरकारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 74,70,363 सेशन के माध्यम से वैक्सीन की 73 करोड़ डोज नागरिकों को लगाई गई हैं.


यह भी पढ़ें:  सांसद आज़म खान की मुश्किलें बढ़ीं : प्रशासन ने वापस ली जौहर यूनिवर्सिटी की 70 हेक्टेयर जमीन


 

केरल में 25,010 नए मामले और 177 मौतें

बता दें कि, देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25 हजार 10 नए मामले सामने आए है. वहीं 177 लोगों की मौत हो गई. केरल में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे है. उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि, केरल में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here