गोवा में 100 फीसदी लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक, PM मोदी ने कही यह बात

0
257

द लीडर हिंदी, लखनऊ | गोवा में 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन की पहली डोज़ लगा दी गई है. यानी राज्य में अब 100 फीसदी लोगों ने कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज़ लगवा ली है. राज्य की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुशी ज़ाहिर की है. उन्होंने कहा, “वेल डन गोवा”

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल होने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा है, गोवा में 100 फीसदी पात्र जनसंख्या को कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए मैं डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देता हूं. इस अभियान की सफलता में अपना समर्थन देने के लिए मैं गोवा की जनता का भी आभार प्रकट करता हूं. राज्य के 100 फीसदी पात्र लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक मिलने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टरों और इनोवेटर्स द्वारा संचालित एक महान प्रयास बताया.


यह भी पढ़े –यूपी चुनाव से पहले ओवैसी की गतिविधियां तेज, 22 सितंबर को शुरू होगा 4 ज़िलों का दौरा


गोवा सीएम ने पीएम का क‍िया धन्‍यवाद

सावंत ने कहा क‍ि गोवा की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों के मुफ्त टीकाकरण और कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में लगातार टीकों की सप्‍लाई के लिए मैं धन्यवाद देता हूं. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा क‍ि हमें इसी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते रहना है ताकि टीके की दूसरी खुराक सभी के लिए सुनिश्चित हो.


यह भी पढ़े –एक और ‘निर्भया’ आज जिंदगी से हार गई… मुंबई में रेप पीड़िता की मौत


किन राज्यों में हो गया है 100 फीसदी वैक्सीनेशन?

अभी तक देश के चार राज्यों में 100 फीसदी वैक्सीनेशन का कार्य हुआ है. सबसे पहले यह रिकॉर्ड हिमाचल प्रदेश ने बनाया था, जहां सभी लोगों को पहली डोज लग गई थी. इसके बाद सिक्किम ने भी यह रिकॉर्ड बना लिया था. इसके अलावा केंद्रीय शासित प्रदेश दादर नागर हवेली, लद्दाख और चंडीगढ़ में सभी को फर्स्ट डोज लग चुकी है. अभी तक इन राज्यों में ही 100 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ था, लेकिन एक इसमें एक राज्य और भी शामिल हो गया.

अब इसमें गोवा का नाम भी शामिल हो गया है. हाल ही में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इसके बारे जानकारी दी है और बताया जा रहा है कि 30 अक्टूबर तक सभी को दूसरी वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य है. अगर सरकार लक्ष्य में कामयाब होती है तो अगले महीने के आखिरी तक गोवा में सभी लोगों को वैक्सीन लग जाएगी. वहीं, हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री सैजाली ने कहा था हमारा लक्ष्य 30 नवंबर तक इन सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की 2nd डोज लगाने का है.

कैसे हुआ संभव?

दरअसल, इन राज्यों में वेस्ट होने वाली वैक्सीन पर खास ध्यान दिया गया है. जैसे हिमाचल प्रदेश में जीरो वैस्टेज हुआ है. वैसे हरियाणा, पंजाब, कश्मीर में यह आंकड़ा 25 फीसदी तक भी है, इसलिए वहां वैक्सीनेशन पर असर पड़ा है. साथ ही इन राज्यों में गांवों और आदिवासी इलाकों में भी वैक्सीन को लेकर काफी काम किया है. हिमाचल प्रदेश में दुर्गम स्थानों पर जाने के लिए हेल्थ वर्कर्स के लिए हेलीकॉप्टर आदि की व्यवस्था की गई, जिस वजह से संभव हुआ.

बता दें कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 70.31 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई जा चुकी हैं और 8.02 लाख अतिरिक्त डोज भेजी जाने की तैयारी पूरी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने फिलहाल राज्यों के पास लोगों को लगाने के लिए वैक्सीन की 5.64 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध हैं.


यह भी पढ़े –अभी नहीं टला कोरोना का खतरा : देश में 24 घंटे में मिले 33,376 नए केस, केरल में सबसे ज्यादा मामले


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here