अच्छे दिन की आस में… महंगाई ने तोड़ी कमर, नहीं घटे तेल के दाम

0
386

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। कोरोना काल में देश में महंगाई चरम पर है. आम आदमियों की तो आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब हो चुकी है. बता दें कि, पहले से ही लोग कोरोना की मार से परेशान है तो वहीं बढ़ती महंगाई भी अब लोगों की परेशानियां बढ़ा रही है. रसोई गैस से लेकर पेट्रोल और सब्जियां इतनी महंगी हो गई है कि, लोगों को सोचना पड़ रहा है. वहीं विपक्ष लगातार बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर तो है लेकिन उसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.


यह भी पढ़ें: देश में कोरोना का खतरा बरकरार: 24 घंटे में मिले 35 हजार से ज्यादा नए केस

नहीं आए अच्छे दिन… महंगाई ने तोड़ी कमर

देश में कोरोना काल में सभी ने अपना कुछ न कुछ खो दिया. लेकिन अब महंगाई की मार से वह परेशान है. बता दें कि, तेल कंपनियों ने आज लगातार 33वें दिन पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि डीजल के दाम कम हुए हैं. आज डीजल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. इससे पहले बुधवार को भी डीजल 20 पैसे सस्ता हुआ था. लेकिन पेट्रोल की कीमत जस की तस बनी हुई है. राजधानी दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये लीटर और डीजल 89.47 रुपये प्रति लीटर है.

पहले कोरोना और अब महंगाई से लोग परेशान

पिछले 1 साल के कोरोना काल में आम आदमी मानसिक, शारीरिक और आर्थिक तौर से काफी परेशान रहा है. एक तो कोरोना की वजह से अधिकतर समय लोग घरों में ही रहे और काम धंधे ठप होने से आर्थिक हालात बिगड़े. वहीं पिछले 1 साल में महंगाई करीब 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है. उसका मुख्य कारण पेट्रोल में बढ़ोतरी को माना ही गया है. इसके साथ ही देश में बेरोजगारी भी चरम पर है.


यह भी पढ़ें:  20 साल बाद तालिबान को वापसी की ताकत कैसे और क्यों मिली?

ये है पेट्रोल-डीजल की कीमतें 

बता दें कि, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 29 मई को पहली बार 100 रुपये का आंकड़ा पार कर गई थी. अब यहां पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपये प्रति लीटर है. शहर में डीजल की कीमत भी 97.04 रुपये प्रति लीटर के करीब है, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101.49 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 102.08 रुपये प्रति लीटर है. डीजल भी दोनों शहरों में 94.02 रुपये और 92.57 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में, राज्य सरकार द्वारा तेल पर वैट में कटौती के बाद, 14 अगस्त को पेट्रोल की कीमतों में लगभग 3 रुपये प्रति लीटर की गिरावट आई.

आइए आपको बताते है कि, और शहरों में पेट्रोल-डीजल का क्या भाव है ?

  • बेंगलुरु में आज पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर

  • भोपाल में आज पेट्रोल 110.20 रुपये और डीजल 98.26 रुपये प्रति लीटर

  • लखनऊ में आज पेट्रोल 98.92 रुपये और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर

  • पटना में आज पेट्रोल 104.25 रुपये और डीजल 95.16 रुपये प्रति लीटर

  • रांची में आज पेट्रोल 96.68 रुपये और डीजल 94.41 रुपये प्रति लीटर

  • पुणे में आज पेट्रोल 107.10 रुपये और डीजल 95.54 रुपये प्रति लीटर

  • चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 97.93 रुपये और डीजल 89.12 रुपये प्रति लीटर


यह भी पढ़ें:  अस्पताल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश हुए आज़म ख़ान, दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले में आरोप तय

पेट्रोल की कीमत 18 जुलाई से स्थिर

बता दें कि, कच्चे तेल की कीमतें अब नरम होकर 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई है. कच्चे तेल में गिरावट के कारण तेल की कीमत में लगभग 2 रुपये प्रति लीटर की कमी होनी चाहिए थी. हालांकि, ओएमसी अभी और कटौती करने से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव देखना चाहता हैं. पेट्रोल की कीमत 18 जुलाई से स्थिर है. चालू वित्त वर्ष में तेल की कीमतों में 41 दिनों तक बढ़ोतरी के बाद लंबा ठहराव आया. 41 की बढ़ोतरी से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 11.44 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई. डीजल की कीमत में 8.94 रुपये प्रति लीटर की तेजी आई थी. दिल्ली में 12 जुलाई, फिर 18 अगस्त और अब 19 अगस्त को डीजल के दाम में कमी देखी गई.

विपक्ष ने महंगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना 

वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिससे लोगों की रसोई का बजट बिगड़ने लगा है. सिलेंडर पर तेल कंपनियों की ओर से 25 रूपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. एलपीजी की कीमतों में ताज़ा बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल के लिए प्रयोग होने वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 859.5 रुपये हो गए हैं. इससे पहले एक जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. जिसको लेकर बुधवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधा.


यह भी पढ़ें:  मुस्लिम लड़कियों के खिलाफ नफरत-हिंसा की मुहिम छेड़ने वाला कुनाल हो गया मानसिक बीमार

 

प्रियंका ने बुधवार को एक ट्वीट कर सरकार को आड़े हाथ लिया. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि, 1 जुलाई को रसोई गैस पर मोदी जी की सरकार ने 25 रुपये बढ़ाया. 17 अगस्त को फिर 25 रुपये बढ़ा दिए गए. उज्ज्वला का सपना दिखाकर, हर महीने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है.

बढ़ती महंगाई से लोगों में भारी नाराजगी

कोरोना काल में इन दिनों देश में महंगाई चरम पर है. बता दें कि, अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है. वहीं वैज्ञानिकों ने भी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई है. लेकिन अगर अब तीसरी लहर आती है तो हालात पहले जैसे न हो जाए इसको लेकर लोग डरे हुए है. बता दें कि, देश में जब कोरोना ने दस्तक दी थी तो बंदी की वजह से कई लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा. काम बंद होने से वह अपने गांव की ओर लौट गए. वहीं लॉकडाउन के बीच बढ़ती महंगाई लोगों की कमर तोड़ी. और अभी भी महंगाई बढ़ती ही जा रही है. जिससे लोगों में नाराजगी और गुस्सा भरा हुआ है.


यह भी पढ़ें:  कोरोना काल में फिर बढ़े रसोई गैस के दाम, विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here