द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस अब कम होता नजर आ रहा है. लगातार कई दिनों से देश में 40 हजार से कम नए केस मिल रहे है. वहीं पिछले 24 घंटे में देश में 35 हजार 499 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 447 लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: जारवा आदिवासियों का घर छिना, संस्कृति छिनी, अब जीवन का संकट
रिकवरी रेट बढ़कर 97.40 फीसदी हुआ
वहीं देश में अब सक्रिए मामलों की संख्या चार लाख दो हजार 188 है. देश का रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.40 फीसदी हो गया है. लेकिन अभी भी हमें कोरोना को लेकर ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है. इसके साथ ही मास्क पहनने और दो गज की दूरी का पालन करना होगा. जिससे संक्रमण ज्यादा न फैल सके.
COVID19 | India reports 35,499 new cases in last 24 hours; Active caseload currently 4,02,188. Recovery Rate is currently at 97.40% pic.twitter.com/yoiJJLthQw
— ANI (@ANI) August 9, 2021
अबतक देश में हुए इतने कोरोना टेस्ट ?
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13 लाख 71 हजार 871 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद कल तक कुल 48 करोड़ 17 लाख 67 हजार 232 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: देख कर सांप, आदमी बोला बाप रे बाप!: विश्व आदिवासी दिवस पर पांच कविताएं
इतने लोगों को लगी वैक्सीन ?
वहीं ताजा आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को शाम सात बजे तक देश में लोगों को कोरोना वैक्सीन की 50 करोड़ 68 लाख 10 हजार 492 टीके लग चुके हैं और इनमें से 55 लाख 91 हजार 657 खुराक एक दिन में दी गई है.
इन 5 राज्यों में आए सबसे ज्यादा नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पांच राज्यों से 83.72% नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें अकेले केरल से 52.42% केस हैं.
केरल- 18,607 केस
महाराष्ट्र- 5,508 केस
आंध्र प्रदेश- 2,050 केस
तमिलनाडु- 1,956 केस
कर्नाटक- 1,598 केस
यह भी पढ़ें: देख कर सांप, आदमी बोला बाप रे बाप!: विश्व आदिवासी दिवस पर पांच कविताएं
वहीं, देश में बीते 24 घंटे में 447 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 151 कोरोना मरीजों की जान गई है.गई है. जबकि दूसरे नंबर पर केरल में 93 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है.
दिल्ली में 0.10% कोरोना पॉजिटिविटी रेट
राजधानी दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 66 नए मामले सामने आए हैं. राहत की खबर ये है कि, इस दौरान कोविड के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.10 फीसदी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 14.11 लाख कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राजधानी में कोरोना महामारी से अब तक 25,066 मरीजों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: #WorldIndigenousDay: क्या आप जानते हैं कि दुनिया में आदिवासियों की भी सरकार है, जारी करती है पासपोर्ट
टीकाकरण प्रमाण पत्र अब व्हाट्सऐप पर उपलब्ध
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि, जिन लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवा लिया है, वे अब अपने प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर ही व्हाट्सऐप से प्राप्त कर सकते हैं. वर्तमान में लोगों को अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र कोविन पोर्टल पर लॉग-इन कर डाउनलोड करना होता है. संपर्क नंबर +91 9013151515 को सेव करें. व्हाट्सऐप पर कोविड सर्टिफिकेट टाइप कर भेजें. ओटीपी प्रविष्ट करें. अपना प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर हासिल करें.