अभिनेता सोनू सूद के मुंबई ऑफिस और घर समेत छह जगहों पर आयकर विभाग का छापा

0
269

द लीडर हिंदी, नई दिल्‍ली | बॉलीवुड एक्‍टर सोनू सूद के मुंबई स्थित घर पर आयकर विभाग की टीम पहुंची है. जानकाीर के अनुसार विभाग की टीम ने सोनू के घर का ‘सर्वे’ किया है. गौरतलब है कि कोविड महामारी के दौरान लोगों की जमकर मदद करके सोनू सूद मीडिया और आम लोगों की जमकर प्रशंसा हासिल कर चुके हैं. आईटी विभाग मुंबई में अभिनेता सोनू सूद के 6 परिसरों में एक सर्वेक्षण अभियान चला रहा है.

बीते महीने दिल्ली के सीएम केजरीवाल से की थी मुलाकात 

गौरतलब है कि पिछले महीने अगस्त में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सोनू सूद ने मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल और एक्टर सोनू सूद ने संयुक्त रूप से मीडिया को भी संबोधित किया था. सीएम केजरीवाल ने कहा था कि सोनू सूद दिल्‍ली सरकार के खास प्रोग्राम ‘देश के मेंटॉर्स’ का ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए तैयार हो गए हैं.

उन्होंने ये भी कहा था कि दिल्‍ली का शिक्षा विभाग जल्द ही ‘देश के मेंटॉर्स’ कार्यक्रम शुरू करेगा. सोनू सूद इसके ब्रांड एंबेसडर बनने को राजी हो गए हैं. सीएम केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि एक्‍टर सोनू सूद अपने काम और समाज के प्रति जिम्‍मेदारियों को निभाने के चलते लोगों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं.


यह भी पढ़े –यूपी में नियंत्रण में दूसरी लहर : सीएम योगी के फैन हुए ऑस्ट्रेलियाई मंत्री जेसन वुड, की तारिफ


कोरोना काल में मसीहा के रूप में सामने आए सोनू सूद 

गौरतलब है कि कोरोना काल में सोनू सूद गरीबों के लिए मसीहा बन गए थे. उन्होंने पलायन करने वाले हजारों जरूरतमंदों की मदद की थी. इतना ही नहीं, उनके रहने से लेकर खाने और घर जाने तक का इंतजाम भी किया था. यही नहीं, जब मरीजों के लिए अस्पताल और ऑक्सीजन जैसी जरूरी चीजों की जरूरत पड़ी, तो भी उन्होंने बढ़-चढ़ कर लोगों की मदद की. वो अभी भी तमाम तरह से लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं. जिसके कारण उनकी हर ओर सराहना हो रही है.

संयुक्त राष्ट्र ने किया था सोनू का सम्मान

48 साल के सोनू हिन्दी, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम कर रहे हैं. जल्द ही वो एक पीरियड ड्रामा पृथ्वीराज में दिखाई देंगे. इसके अलावा वे तेलुगु एक्शन-ड्रामा आचार्य में भी काम कर रहे हैं. सितंबर 2020 में सूद को कोरोना महामारी के दौरान उनके मानवीय कार्यों के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने 2020 SDG स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवॉर्ड दिया था. फिलहाल वे देश के हर खास-ओ-आम की मदद के लिए सूद चैरिटी फाउंडेशन चला रहे हैं.

सोनू सूद ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट करते हुए मीडिया के एक वर्ग में उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की खबरों को झूठा और निराधार बताया था. सोनू सूद ने कहा था कि उनके परिवार और उनकी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं.


यह भी पढ़े –अभिनेता सोनू सूद के मुंबई ऑफिस और घर समेत छह जगहों पर आयकर विभाग का छापा


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here