यूपी में नियंत्रण में दूसरी लहर : सीएम योगी के फैन हुए ऑस्ट्रेलियाई मंत्री जेसन वुड, की तारिफ

0
324

द लीडर हिंदी, लखनऊ। देश में अब कोरोना के केसों में कमी देखने को मिल रही है. वहीं उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां कोरोना की दूसरी स्थिति नियंत्रण में है. प्रदेश में सीएम योगी के थ्री टी नीति के कारण कोरोना काबू में है. इसके साथ-साथ जनजीवन भी तेजी से सामान्य हो रहा है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी भारी कमी आई है. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में मात्र 19 नए मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं इस दौरान 16 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है.

66 जिलों में नहीं मिला एक भी संक्रमित मरीज

बात करें यूपी के जिलों की तो यहां बीते 24 घंटे में 66 जिलों में संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं मिला है. वहीं केवल 9 जिलों में ही नए मरीज मिले. जबकि प्रदेश के 32 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है. लेकिन अभी भी हमें ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि छोटी सी लापरवाही हम पर फिर भारी पड़ सकती है.


यह भी पढ़ें: अभिनेता सोनू सूद के मुंबई ऑफिस और घर समेत छह जगहों पर आयकर विभाग का छापा


 

ये जिले हुए कोरोना मुक्त

अलीगढ़, अमरोहा, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मुरादाबाद, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सुल्तानपुर और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है. ये जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.

एक्टिव केस 182… रिकवरी दर 98.7 फीसदी

बता दें कि, प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 538 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 182 है. इन सभी संक्रमितों का उपचार हो रहा है. वहीं बीते 24 घंटे में 2 लाख 21 हजार 226 सैंपल की जांच हुई है. वहीं, अभी तक कुल 7 करोड़ 55 लाख 39 हजार 756 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.01 से भी कम हो गई है. जबकि रिकवरी दर 98.7 फीसदी है.


यह भी पढ़ें:  इंडिगो के सीईओ बोले- अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पहले की तरह शुरू करने के लिए अभी माकूल समय नहीं, जानें क्या है वजह?


 

यूपी वैक्सीनेशन में सबसे आगे

कोविड से बचाव के लिए प्रदेश में टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. यूपी जल्द ही 09 करोड़ से अधिक कोविड डोज देने वाले देश के प्रथम राज्य होगा. अब तक प्रदेश में 07 करोड़ 45 लाख से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है. जबकि 1.52 करोड़ से ज्यादा लोगों ने दोनों डोज का कवर पा लिया है. कल 10 लाख 80 हजार से अधिक लोगों ने टीकाकवर प्राप्त किया. इस तरह प्रदेश में कुल कोविड वैक्सीनेशन 08 करोड़ 97 लाख से अधिक हो गया है. यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है.

ऑस्ट्रेलियाई मंत्री हुए सीएम योगी के फैन

बता दें कि, प्रदेश में सीएम योगी की नीतियों से कोरोना की दूसरी लहर में काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है. सीएम योगी के कोविड मैनेजमेंट की तारिफ न सिर्फ देश में हो रही है बल्कि विदेशों में भी सीएम योगी के कोविड मैनेजमेंट का डंका बजा हुआ है. बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना प्रबंधन के मुरीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नहीं हैं. बल्कि अब विदेश के मंत्री भी सीएम योगी के फैन हो गए है.


यह भी पढ़ें:  कर्नाटक के सीएम बोम्मई का निर्देश : मंदिरों का ढहाने की कार्रवाई जल्दबाजी में न करें


 

ऑस्ट्रेलिया सरकार में मंत्री जेसन वुड ने की सीएम योगी की तारिफ

ऑस्ट्रेलिया सरकार में मंत्री जेसन वुड ने कोविड प्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारिफ की है. मंत्री जेसन वुड कोविड प्रबंधन पर उत्तर प्रदेश सरकार के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं. जेसन वुड ट्वीट कर लिखा कि, हम उत्तर प्रदेश के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. संस्कृति और विकास के संवर्धन के लिए हम लोग उत्तर प्रदेश सरकार के साथ काम करेंगे. कोविड 19 प्रबंधन के लिए योगी के यूपी मॉडल से प्रेरित होकर उन्होंने आगे लिखा कि, सीएम योगी को धन्यवाद. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुझे अपना संदेश दिया. इस कठिन समय में उत्तर प्रदेश सरकार के कोविड नियंत्रण प्रयासों की तो सभी लोग सराहना करें.

ट्रिपल ‘टी’ यानी ट्रैक, टेस्ट एंड ट्रीट फॉर्मूला बेहतरीन

24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहार को काबू करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रिपल ‘टी’ यानी ट्रैक, टेस्ट एंड ट्रीट फॉर्मूला दिया था. इसी फॉर्मूले की वजह से कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सका. यही वजह है कि, पिछले कई महीने से यूपी में कोरोना के नए केसों में काफी गिरावट है. इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या भी तेजी से घट रही है.


यह भी पढ़ें:  राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के आरोप से घिरे जेपी नड्डा, मुजफ्‍फरपुर में याचिका दायर


 

CM योगी की नीतियों को SC, WHO, बोम्बे HC ने भी सराहा

बता दें कि, सीएम योगी की तारिफों के पुल न सिर्फ राज्य की जनता बांध रही है बल्कि कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार की नीतियों को बोम्बे हाईकोर्ट, सुप्रीमकोर्ट, डब्ल्यूएचओ ने भी सराहा है. सीएम योगी की नीतियों और प्रयासों की बदौलत ही आज प्रदेश में कोरोना काबू में है. वहीं प्रदेश सरकार तीसरी लहर को लेकर भी सजग है.

विदेशों में पहले भी हो चुकी है सीएम योगी की तारिफ

ऑस्‍ट्रेलिया के संसद सदस्‍य क्रेग केली ने यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ के कोरोना प्रबंधन की तारिफ कुछ दिन पहले भी की थी। उन्‍होंने आइवरमेक्टिन के प्रयोग के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट डेल्‍टा को नियंत्रित करने के लिए सरकार की नीतियों को सराहा था। सांसद क्रेग केली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, करोड़ों की आबादी वाले उत्‍तर प्रदेश ने आइवरमेक्टिन टैबलेट का प्रयोग कर दूसरी लहर पर अंकुश लगाया है। वहीं, कनाडा के एक निवेशक पैट्रिक ब्रुकमैन ने भी ‘क्रशिंग द कर्व’ में योगी आदित्यनाथ के प्रभावी नेतृत्व का जिक्र करते हुए यूपी मॉडल ऑफ कोविड प्रबंधन की सराहना की थी।


यह भी पढ़ें:  पाक की बड़ी साजिश का खुलासा, इन 6 राज्यों के 15 शहरों में सीरियल ब्लास्ट करने की तैयारी में थे पकड़े गए आतंकी


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here