द लीडर। यूपी के जौनपुर में सदर विधानसभा के गुरैनी में असदुद्दीन ओवैसी ने शोषित वंचित समाज सम्मेलन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सभी विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, एक तरफ सपा, कांग्रेस और बसपा उन्हें बीजेपी की बी टीम कहती है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी उन्हें समाजवादी का एजेंट बताती है। उन्होंने कहा कि, योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव एक जगह बैठकर यह तय कर लें कि, ओवैसी किसकी बी टीम है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और महंगाई पर तंज
वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और महंगाई पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि, एक्सप्रेस-वे पर मोदी जी ने प्लेन इसलिए उतारा क्योंकि आम आदमी अब मोटरसाइकिल से नहीं चल सकता है। तेल का दाम इतना ज्यादा हो गया है कि, सिर्फ मोदी जी ही है प्लेन से चल सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में 6 महीने से 60 महीने के बीच पैदा होने वाले मासूम बच्चों में खून की कमी हो रही है योगी आदित्यनाथ उनका खून चूस रहे हैं। उन्होंने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि, ओवैसी का खून चूसने से अच्छा है कि सरकार मासूम बच्चों के खुराक का प्रबंध करें।
यह भी पढ़ें: सांसद गेम्स में खिलाड़ियों के साथ खेला, प्राइज बंटवारे से नाराज, स्टेडियम बंद कर MP के खिलाफ नारेबाजी
सीएए और एनआरसी के कानून भी वापस होगा
ओवैसी ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार महंगाई कम करने में नाकाम रही है। इसके अलावा सीएए और एनआरसी के कानून को भी इसी तरह से वापस लिया जाएगा जैसे सरकार कृषि कानून के आगे घुटने टेक दी है। आगे बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि, मुस्लिम बहनों की चिंता करते हुए मोदी जी तीन तलाक लाए लेकिन हमारी भाभी का क्या होगा। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान जमकर भगदड़ मची रही. पुलिस प्रशासन ने उत्पात मचाते हुए कार्यकर्ताओं को जमकर खदेड़ा।
यूपी चुनाव 2022 में टिकी सबकी नजर
बता दें कि, यूपी में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है जिसको लेकर सभी पार्टियां पूरी गर्मजोशी के साथ तैयारी में जुटी हुई है। वहीं इस दौरान सभी पार्टियां किसी ना किसी मुद्दे को लेकर एक-दूसरी पार्टियों पर हमलावर हो रही है। वहीं इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव में यूपी पर हर किसी की नजर टिकी हुई है। सभी पार्टियां चुनाव में बहुमत से जीत का दम भर रही है। इसी दौरान ओवैसी ने भी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला। फिलहाल अब देखना यह होगा कि, जनता 2022 विधानसभा चुनाव में किस पार्टी पर अपना भरोसा जाती है।
यह भी पढ़ें: सोनभद्र : 7 साल की मासूम से दुष्कर्म और हत्या के मामले आरोपी को अब तीसरी बार मिली फांसी की सजा