सांसद गेम्स में खिलाड़ियों के साथ खेला, प्राइज बंटवारे से नाराज, स्टेडियम बंद कर MP के खिलाफ नारेबाजी

0
710
Shahjahanpur Sansad Games Players
शाहजहांपुर सांसद गेम्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेते खिलाड़ी. फाइल फोटो

बरेली : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिता में बखेड़ा खड़ा हो गया. प्राइज से असंतुष्ट विजेता खिलाड़ी विरोध पर उतर आए. और स्टेडियम के गेट पर ताला जड़ दिया. भाजपा सांसद अरुण सागर के खिलाफ नारेबाजी की. इस प्रोटस्ट में ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों एथलीट और दूसरे खिलाड़ी पहुंचे, जिन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. (Shahjahanpur Sansad Games Players)

खिलाड़ी सुनैना जौहरी ने कहा कि हम लोग पांच दिन से रोज आ रहे हैं. कभी पुवायां तो कभी निगोही जा रहे हैं. न ही खाना मिलता है न पानी. कुछ नहीं मिलता. घर का काम छोड़कर खेलने आते. मां-बाप की डांट खाते हैं. इसके बाद भी यहां कुछ भी नहीं है. सुनैना ने कहा कि ईनाम के लिए 51 हजार बोला था. लेकिन वो नहीं चाहिए. अभी 5100 रुपये दिए हैं. 12 बच्चे हैं. इसमें क्या होगा.

स्टेडियम में विरोध-प्रदर्शन के दौरान का खिलाड़ियों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे खेल व्यवस्था और आयोजकों के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते देखे जा रहे हैं. इसी सप्ताह से शाहजहांपुर के कई हिस्से में सांसद खेल प्रतियोगिता कराई जा रही है. अब उन्हीं में विजेता खिलाड़ियों ने प्राइज वितरण पर विरोध दर्ज कराया है.

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here