प्रियंका गांधी की ससुराल-मुरादाबाद में जोरदार स्वागत के लिए रुहेलखंड मथ रही कांग्रेस

0
377
Congress Priyanka Gandhi Moradabad
जिला कांग्रेस कार्यालय पर बैठक को संबोधित करते प्रदेश के सह-प्रभारी तौकीर आलम.

द लीडर : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एक दिसंबर को रुहेलखंड के मुरादाबाद-जोकि उनकी ससुराल है-वहां प्रतिज्ञा रैली करेंगी. कांग्रेस, उनके जोरदार स्वागत की तैयारी में जुटी है. और रुहेलखंड को मथकर कांग्रेस का संदेश आम कर रही है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और यूपी के सह-प्रभारी तौकीर आलम गुरुवार को बरेली पहुंचे. कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, प्रियंका गांधी इस रैली में अपनी प्रतिज्ञाओं के बारे में विस्तार से संवाद करेंगी. खासतौर से महिलाओं को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर. (Congress Priyanka Gandhi Moradabad)

तौकीर आलम ने कहा कि, भाजपा ने यूपी की सत्ता पर आने से पहले जो वादे किए थे, वे सारे हवाई निकले. आज किसान, नौजवान, कारोबारी-सबकी हालत खराब है. महिलाएं परेशान हैं. लोग कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं.

बरेली कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने अध्यक्षता और संचालन जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा और जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा ने किया. बैठक में सदस्यता अभियान और एक दिसंबर की रैली पर चर्चा हुई. पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई.


इसे भी पढ़ें-अपने बुनियादी मसलों पर एक होकर आवाज़ उठाना चाहते हैं 98 फीसदी देवबंदी और बरेलवी


 

यूपी के सह-प्रभारी तौकीर आलम ने कहा की कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी की गोरखपुर ,बनारस ,महोबा में ऐतिहासिक रैलियां हुई हैं. और अब 1 दिसंबर को मुरादाबाद में प्रतिज्ञा रैली होनी जा रही है, जो ऐतिहासिक होगी. (Congress Priyanka Gandhi Moradabad)

महासचिव मंडल प्रभारी अरशद अली गुड्डू ने कहा कि सभी पदाधिकारी चुनाव की तैयारियों में जी-जान से जुट जाएं. ज्यादा से ज्यादा लोग मुरादाबाद पहुंचे और कांग्रेस की ताकत दिखाएं.

बरेली की पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने कहा-कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी ने जो नारा दिया है, लड़की हूं-लड़ सकती हूं. उससे महिलाओं का हौसला बढ़ा है. शहर से देहात तक की महिलाएं राजनीति में आ रही है. कांग्रेस पार्टी से जुड़ रही हैं. हमें मुरादाबाद रैली में यह दिखा देना है कि महिलाएं किसी से कम नहीं है. बरेली से बड़ी संख्या में महिलाएं मुरादाबाद की प्रतिज्ञा रैली में शामिल होंगी.

बरेली के प्रभारी जितेंद्र कश्यप ने पदाधिकारियों से आह्वान किया कि आज कांग्रेस का संगठन आप लोगों की मेहनत और सक्रियता से ग्राम स्तर तक पहुंच चुका है. अब हमें अपनी ताकत को दिखाना है.हम किसी से कम नहीं हैं. विपक्षी दल जो यह कहते हैं कि कांग्रेस के पास संगठन नहीं है. उनको मुंहतोड़ जवाब देना है. (Congress Priyanka Gandhi Moradabad)

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि पिछले 2 सालों से संगठन पर काम चल रहा है. आज ब्लाक से लेकर न्याय पंचायत के अध्यक्ष से गांवों तक के अध्यक्ष बन चुके हैं. उनकी कमेटी का गठन भी हो चुका है. अब हमें पूरा ध्यान रैली के बाद सदस्यता अभियान पर लगाना है. ये महाअभियान है. इसकी ताकत हमें विधानसभा चुनावों में मजबूत करेगी. (Congress Priyanka Gandhi Moradabad)

कार्याक्रम में जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत शर्मा, पूर्व विधायक नरेंद्र पाल गंगवार, ताराचंद चौधरी, जिला महासचिव जिया उररहमान, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव जुनैद हसन एडवोकेट, राजन उपाध्याय, हरीश गंगवार, वसीम अकरम, महावीर प्रसाद गुप्ता, नीतू गौरव, अनीता मनचंदा, उरूज फातमा, मनोज शर्मा, बसंत सिंह चौहान, सुरेश बाल्मीकि, सरदार खा, पाकीजा खान, अंजुम खानम, कुमकुम शर्मा, बिलाल कुरेशी, विजय मौर्य, योगेश जोहरी ,कासिम कश्मीरी ,यासमीन ,केहरी सिंह मौर्य, ताहिर मिसवा, रजनीश पाठक, फहीम खान, अयाज खान, अमजद खान ,नवाब अली, अब्दुल बारी, सुनील मनचंदा, इरशाद मंसूरी दत्त राम गंगवार, सहित बड़ी संख्या में ब्लॉक अध्यक्ष न्याय पंचायत अध्यक्ष ग्राम अध्यक्ष उपस्थित रहे.

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here