जिहाद दस्ता नाम देकर बदनाम की गईं इल्हान उमर बनीं 2021 की अमेरिकी मुस्लिम लोकसेवक

0
787

मुस्लिम एक्टिविस्ट्स और अमेरिकन कांग्रेस के तीन सदस्यों की मौजूदगी में सोमालिया मूल की मुस्लिम युवती इल्हान उमर को काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (सीएआईआर) संगठन के वार्षिकोत्सव में “2021 का मुस्लिम अमेरिकी लोकसेवक” नामित किया गया है। (Ilhan Omar American Muslim)

इस मौके पर अपने भाषण में उमर ने कहा कि लॉरेन बोएबर्ट के साथ राजनीतिक झगड़े के चलते बीता सप्ताह “मुश्किलभरा” बीता। बोएबर्ट ने “जिहाद दस्ता” कहकर एक अभियान कार्यक्रम में उमर के बारे में नकारात्मक टिप्पणी की थी।

आपत्ति दर्ज होने पर कुछ देर बाद बोएबर्ट ने ट्वीटर पर माफी भी मांगी कि मैं मुस्लिम समुदाय से माफी मांगती हूं, जो उमर पर की गई टिप्पणी से आहत हुआ। इसके बाद 29 नवंबर को दोनों प्रतिनिधियों ने तनावपूर्ण माहौल में फोन पर बात की, जब बोएबर्ट ने सामने आकर माफी मांगने में शर्मिंदगी महसूस होने की बात कहकर मना किया तो उमर ने अपनी ओर से बात खत्म कर दी।

अगले दिन एक प्रेस कांफ्रेंस में उमर ने कहा कि बोएबर्ट के शब्द “जिहाद दस्ता” ने उनको ही गलत साबित कर दिया। यह पहले ही कहा गया था कि इस्लामोफोबिक लोग न केवल उमर पर बल्कि देशभर के लाखों अमेरिकी मुसलमानों पर करेंगे। प्रमुख राजनेता की अभद्र भाषा हकीकत बन जाती है। (Ilhan Omar American Muslim)

कांग्रेस में तीन मुस्लिम प्रतिनिधियों में एक उमर, बोएबर्ट के माध्यम से इस्लामोफोबिया के लिए एक वैश्विक दूत व्यवस्था बनाने की खातिर हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी में कोशिश कर रही थीं। (Ilhan Omar American Muslim)

अक्टूबर में उमर और उनके साथी जान शाकोव्स्की ने इस्लामोफोबिया अधिनियम के तहत अंतर्राष्ट्रीय उन्मूलन को दुनियाभर में इस्लामोफोबिया की निगरानी और मुकाबला करने के लिए विशेष दूत का चुनाव करने का आधार पेश किया। ठीक वैसे ही, जैसा कि अमेरिका ने 2004 में यहूदी विरोधी भावना की निगरानी और मुकाबले के लिए विशेष दूत बनाया था।

लैक लाइव्स मैटर आंदोलन में सक्रिय रहीं बुश ने भी इस मामले पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बात की। बुश ने कहा कि मौजूदा वक्त में हम खतरनाक मुस्लिम विरोधी नस्लवाद को देख रहे हैं, जो कांग्रेस के भी कुछ सदस्यों द्वारा किया जाता है। उन्होंने न्यायपूर्ण और स्वतंत्र भविष्य के निर्माण में मुस्लिम समुदाय और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के असाधारण सहयोग की प्रशंसा की।


यह भी पढ़ें: अमेरिका में इस्लामोफोबिया बढ़ा: सर्वे


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here